scriptSuccess Story : करोड़ों की नौकरी छोड़ पहले अटेम्पट में बने IAS, इस वजह से पिता को बनाया रोल मॉडल; इनको दिया सफलता का श्रेय | Patrika News
जयपुर

Success Story : करोड़ों की नौकरी छोड़ पहले अटेम्पट में बने IAS, इस वजह से पिता को बनाया रोल मॉडल; इनको दिया सफलता का श्रेय

IAS Success Story : साल 2017 में कनिष्क ने 1 करोड़ की नौकरी छोड़ दी और जयपुर आकर यूपीएससी की तैयारी करने लगे।

जयपुरSep 16, 2024 / 05:07 pm

Alfiya Khan

IAS kanishka kataria :
1/5
ये कहानी है यूपीएससी परीक्षा 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया की, इस परीक्षा को पहली बार में पास करना अपने आप में बड़ी बात है।
IAS Success Story
2/5
राजस्थान के जयपुर में रहने वाले कनिष्क कटारिया ने IIT मुबंई से कंप्यूटर की पढ़ाई की है। आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद उन्हें दक्षिण कोरिया में 1 करोड़ रुपए का शानदार पैकज मिला था।
IAS Success Story
3/5
साल 2019 में कनिष्क ने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा प्रीलिम्स , मेन्स और इंटरव्यू क्रैक कर दिया। ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की थी।
IAS Success Story
4/5
राजस्थान के रहने वाले कनिष्क के पिता सांवर मल वर्मा भी आईएएस अधिकारी है, जो फिलहाल राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के निदेशक है।
IAS Success Story :
5/5
UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले उन्हें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच का अंतर भी नहीं पता था। मगर दो साल की तैयारी ने उन्हें काफी कुछ सिखाया।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Success Story : करोड़ों की नौकरी छोड़ पहले अटेम्पट में बने IAS, इस वजह से पिता को बनाया रोल मॉडल; इनको दिया सफलता का श्रेय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.