bell-icon-header
जयपुर

अनलॉक 1.0 में नए संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या

Corona patients in Rajasthan : जयपुर-अनलॉक 1.0 में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी जरूर है लेकिन यह भी पहली बार है जब संक्रमित मरीजों की तुलना में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक हो । ( Coronavirus Cases Rajasthan ) 1 जून से लेकर 4 जून तक राज्य में 1031 संक्रमित मरीज मिले ( Rajasthan’s recovery rate of Covid-19 patients ) जबकि 1069 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे ।

जयपुरJun 05, 2020 / 08:32 am

Kartik Sharma

Corona virus (symbolic photo)

Corona patients in Rajasthan : जयपुर-अनलॉक 1.0 में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी जरूर है लेकिन यह भी पहली बार है जब संक्रमित मरीजों की तुलना में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक हो । ( coronavirus Cases Rajasthan ) 1 जून से लेकर 4 जून तक राज्य में 1031 संक्रमित मरीज मिले ( Rajasthan’s recovery rate of Covid-19 patients ) जबकि 1069 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे । इन चार दिनों में 1176 मरीज ऐसे भी है जिनकों पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। अनलॉक 1.0 में 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई । इन आंकड़ों को देख यह कहा जा सकता है पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना मरीजों के साथ इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
तारीख -संक्रमित-मौत
1 जून -269 05
2जून-273- 04
3जून-279-06
4जून-210-04


रिकवर-डिस्चार्ज
181-255
222-326
309-313
357-282

प्रदेश के लिए पिछले चार दिन से लगातार अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को भी कोरोना के 210 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि कोरोना से जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या 282 रही। प्रदेश में कोरोना से 4 मौत दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / अनलॉक 1.0 में नए संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.