शनिवार को दौसा से शाहपुरा जा रही शाहपुरा डीपो की बस को बहलोड़ बस स्टैण्ड पर मनोहरपुर कोचिंग जा रही छात्राओं ने रुकने का इशारा किया। जिस पर चालक बिना रोके बस को आगे ले गया। जिस पर एक छात्रा ने बाइक पर लिफ्ट लेकर नेकावाला टोल प्लाजा के पास बस को रुकवा लिया और बैठ गई।
इससे पहले यहां नेकावाला टोल प्लाजा के पास बस नहीं रोकने से एक दूसरी छात्रा भी गिर गई। छात्राओं ने जब चालक व परिचालक से बस नहीं रोकने के लिए पूछा तो महिला परिचालक व छात्राओं में झगड़ा हो गया। इसके बाद बस खराब होकर नेकावाला टोल के पास ही बंद हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रायसर थाना पुलिसकर्मियों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ने के बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई। यहां पुलिसकर्मियों ने दोनों से समझाइश कर मामला शांत करवाया।
यह भी पढ़ें
अब बीसलपुर बांध के इतने गेट से की जा रही पानी की निकासी, जानिए लेटेस्ट अपडेट
इनका कहना है…
मुझे मामले की जानकारी नहीं है। चालक व परिचालक बस नहीं रोकते हैं तो उनको पाबंद किया जाएगा।- पवन तिवाड़ी, प्रबंधक, शाहपुरा डीपो
यह भी पढ़ें