परकोटा में नहीं चलेंगी लो-फ्लोर
समिट में आए वीआइपी, उद्योगपति आमेर, जयगढ, नाहरगढ़ भम्रण के लिए आएंगे। चारदीवारी क्षेत्र में लो-फ्लोर की छोटी व बड़ी बसों का संचालन सांगानेरी गेट से चारदीवारी के अंदर से न होकर सांगानेरी गेट से घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, गलतागेट, धोबीघाट, सडवा मोड़ से आमेर तिराहा होते हुए होगा। दिल्ली की तरफ से आने वाली लो-फ्लोर की छोटी व बड़ी बसों को आमेर की तरफ प्रवेश नहीं दिया जाकर आमेर तिराहा सडवा मोड़, धोबीघाट, गलतागेट होते हुए ट्रांसपोर्टनगर की तरफ संचालित किया जाएगा।जयपुर में तीन दिन ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
-समिट के दौरान प्रतिभागियों के आगमन और प्रस्थान के समय इंडिया गेट से जेईसीसी तक और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात संचालित किया जाएगा।पीएम मोदी आज करेंगे Rising Rajasthan का आगाज, राजस्थान की अर्थव्यवस्था में जुड़ेगा एक और अध्याय
पार्किंग निषेध स्थल
एयरपोर्ट के आस-पास, बी-2 बाइपास से सीतापुरा पुलिया तक और जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी।झुंझुनूं में तैयार होंगे पायलट, बारां में लगेगी लहसुन यूनिट, जानें आपके जिले में कितना आएगा निवेश?
यातायात हेल्पलाइन
कार्यक्रम के दौरान यातायात और समानान्तर मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।यातायात हेल्पलाइन: 1095, 0141-2565630, 0141-2561256
वाट्सऐप हेल्प डेस्क नंबर: 8764866972