bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 के सात विषयों की मॉडल उत्तरकुंजिया जारी

RPSC Examination 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के सात विषयों की मॉडल उत्तरकुंजिया जारी कर दी गई है।

जयपुरMay 17, 2024 / 06:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023

RPSC Examination 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 18 से 20 मई 2024 को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

आयोग ने दिया है आपत्ति पेश करने का अवसर

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के अन्तर्गत लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस एवं सिंधी विषय की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2024 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया गया था। इन विषयों की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजियों पर आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर आयोग द्वारा दिया गया है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इन विषयों के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, बोले – राजस्थान में भाजपा 5-7 सीटों पर सिमट जाएगी, मच गई हलचल

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क व प्रक्रिया

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रुपए 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

प्रति प्रश्न रुपए 100 लगेगा आपत्ति शुल्क

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रुपए 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जावेंगी। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है।

आपत्तियां केवल ऑनलाइन स्वीकारी जाएगी

आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 18 से 20 मई 2024 को रात्रि 12ः00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –

स्वाति मालीवाल पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी कहीं ये बात, जानें

Hindi News / Jaipur / राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 के सात विषयों की मॉडल उत्तरकुंजिया जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.