bell-icon-header
जयपुर

नई सरकार…पुलिस एक्शन में: 7 दिन में 2478 को जेल भेजा, 1741 जमानत पर आए बाहर

पुलिस की सक्रियता की बात करें तो 26 जनवरी से 1 फरवरी तक 2478 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस की तरफ से कमजोर सबूत पेश करने के कारण बदमाशों को जमानत मिल जाती है।

जयपुरFeb 04, 2024 / 10:20 am

Rakesh Mishra

नई सरकार को दिखाने के लिए राजस्थान पुलिस एक्शन में है। दिसम्बर के अंत में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। तीन दिन में ही 9994 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 7000 से अधिक बदमाश तो तभी जमानत पर छूट गए थे, अन्य भी धीरे-धीरे बाहर आ गए। वहीं पुलिस सक्रियता भी ढीली पड़ गई। प्रदेश में आपराधिक वारदात के आंकड़ों में पुलिस की सक्रियता की बात करें तो 26 जनवरी से 1 फरवरी तक 2478 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया। हालांकि इस अवधि में जेल जाने वाले और पहले से बंद 1741 बदमाश जमानत पर बाहर भी निकल आए। बताया जाता है कि पुलिस की तरफ से कमजोर सबूत पेश करने के कारण बदमाशों को जमानत मिल जाती है।
फिर चले एक साथ अभियान
वर्तमान में कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश स्तर पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक साथ अभियान चले, लेकिन अभियान में उन्हीं बदमाशों को पकड़ा जाए जो हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, अपहरण, वसूली जैसे मामलों में वांटेड चल रहे हैं या फिर ऐसे मामलों में जिनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हैं। अभियान खानापूर्ति के लिए नहीं होना चाहिए, जिसमें वर्षों से किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं और वो अब परिवार सहित कामकाज कर रहे हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
जमानत पर छूटतेे ही लूट…छात्रा को घसीटा
करधनी थाना अंतर्गत बाइक सवार लुटेरा 26 जनवरी को पर्स छीनने के दौरान एक छात्रा के विरोध करने पर उसे घसीट ले गया। वारदात में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस तलाश रही थी, तभी उसी लुटेरे ने 29 जनवरी को झोटवाड़ा में महिला से पर्स लूट लिया। यहां भी महिला सड़क पर गिर गई। घटना की तुरंत सूचना मिलने पर घेराबंदी करने से लुटेरा पकड़ा गया। पड़ताल में सामने आया कि मुरलीपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर शुभम सैनी 4 जनवरी को जेल से जमानत पर छूटा था। फिर 13 जनवरी को विधायकपुरी से बाइक चोरी की और बिना नंबर बदले ही शहर में घूम रहा था। इस अवधि में आधा दर्जन बाइक चोरी व लूट की वारदात को अंजाम भी दे चुका था। पुलिस की हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय अपराधियों पर नजर कमजोर हुई तो वे लगातार वारदात करते गए। यह एक मामला नहीं है, प्रदेश में ऐसे कई मामले मिल जाएंगे।
… तो जमानत भी अधिक होने लगी
जेल सूत्रों के मुताबिक प्रदेशभर की जेलों में पहले करीब 300 बंदी रोज आ रहे थे। अब उनकी संख्या बढ़कर साढ़े तीन सौ के लगभग हो गई है। इसी हिसाब से बंदियों के लिए शिथिलता होने से जमानत के मामले भी बढ़े हैं। इन दिनों करीब 250 बंदी रोजाना जमानत पर बाहर आ रहे हैं।
प्रदेश स्तर पर एक साथ अभियान चलाने की बजाय अब अलग-अलग रेंज और जिला स्तर पर वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई सक्रिय अपराधी जेल में हैं तो कई बाहर हैं। जिला पुलिस को उनकी निगरानी रखने और पकड़ने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
दिनेश एमएन, एडीजी (क्राइम) राजस्थान

Hindi News / Jaipur / नई सरकार…पुलिस एक्शन में: 7 दिन में 2478 को जेल भेजा, 1741 जमानत पर आए बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.