scriptRajasthan News : इनकम टैक्स रेड में मिला 2 करोड़ कैश! सट्टा कारोबार से लेकर हवाला तक का कनेक्शन | Rajasthan News : Found in income tax raid | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : इनकम टैक्स रेड में मिला 2 करोड़ कैश! सट्टा कारोबार से लेकर हवाला तक का कनेक्शन

नामी ज्वैलर समूह के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं और आठ लॉकर सील किए। 

जयपुरMay 02, 2024 / 11:49 am

Nakul Devarshi

cash
राज्य के नामी ज्वैलर समूह के ठिकानों पर बीते दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। जयपुर के साथ कोलकाता और दिल्ली स्थित ग्रुप के ठिकानों पर आयकर टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।

फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं और आठ लॉकर सील किए। 

सूत्रों के अनुसार ज्वैलर समूह हवाला और सट्टेबाजी के कारोबार में भी लिप्त है। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

सिर्फ लगे हैं बोर्ड, कंपनियां अस्तित्व में ही नहीं

हवाला कारोबार से जुड़ी वाट्सऐप चैट में बेहिसाब नकदी के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। घर और शोरूम में मिले बिना बिल के आभूषणों की जांच की जा रही है। समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र आया है। 

इसके साथ ही समूह ने शहर के कुछ बिल्डर्स के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट को फाइनेंस भी किया है। छापे के दौरान आयकर के अधिकारियों को कई चौंकाने वाली जानकारियां भी मिली हैं। 

ग्रुप ने कोलकाता में जिन कार्यालयों की जानकारी दी, वहां केवल कंपनी के बोर्ड लगे हैं, किसी भी प्रकार का ज्वैलरी से जुड़ा कारोबार वहां नहीं मिला।

Home / Jaipur / Rajasthan News : इनकम टैक्स रेड में मिला 2 करोड़ कैश! सट्टा कारोबार से लेकर हवाला तक का कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो