bell-icon-header
जयपुर

Good News : सदन में बोले स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खाली पड़े पदों को भरने की है।

जयपुरJul 25, 2024 / 07:37 pm

जमील खान

Rajasthan News : 300 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती पर नया अपडेट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Jaipur News : जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य सरकार को आमजन को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि इसके लिए वह चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती कर रही है जिससे चिकित्सा सेवाएं सुद्ढ़ होगी। खींंवसर (Health Minister Gajendra Singh Khimsar) प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती और लक्ष्य प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरकर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाना है और इसी दिशा में चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पदमपुर के शैय्याओं में वृद्धि का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र करणपुर में वर्तमान में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 114 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं।
गत सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र करणपुर के राजकीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, पदमपुर को 25 अक्टूबर 2021 को शैय्याओं की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 करने के लिए 76 लाख 96 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत जारी की गई। इस कार्य को पूर्ण करने की तिथि आगामी 31 दिसम्बर निर्धारित है। इससे पहले उन्होंने विधायक रुपिन्द्र सिंह कुन्नर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में स्‍वीकृति की प्रति सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने जानकारी दी कि क्षमता के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण बजट आवंटन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि नॉम्र्‍स के अनुसार 50 शैय्यायुक्‍त राजकीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, पदमपुर के भवन विस्‍तार के लिए भूमि उपलब्ध होने एवं आगामी वित्‍तीय वर्षों में वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता एवं गुणावगुण के आधार पर बजट आवंटन कराया जाकर भवन विस्‍तार कार्य करवाये जाने पर विचार किया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Good News : सदन में बोले स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.