scriptJugaad : कपड़े साफ करने का नया जुगाड़, देसी वाशिंग मशीन देख लोग हो गए हैरान | Rajasthan New Jugaad for Cleaning Clothes People Surprised See Desi Washing Machine | Patrika News
जयपुर

Jugaad : कपड़े साफ करने का नया जुगाड़, देसी वाशिंग मशीन देख लोग हो गए हैरान

कपड़े साफ करने का नया जुगाड़ देखकर आप दाद दिए बिना नहीं रह सकेंगे। देसी वाशिंग मशीन देख लोग हैरान हो गए। उस महिला की जमकर तारीफ की।

जयपुरMay 03, 2024 / 06:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan New Jugaad for Cleaning Clothes People Surprised See Desi Washing Machine

कपड़े साफ करने का नया जुगाड़

कमाल। कपड़े साफ करने के लिए आजकल लोग अपने घरों में वाशिंग मशीन का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ लोग हर काम का जुगाड़ निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने अपने घर में कपड़े साफ करने का ऐसा जुगाड़ निकाल कि हर कोई चकित रह गया। अब उस महला ने ऐसा क्या जुगाड़ किया है आइए जाने।

बिजली का खर्च नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला टब में कपड़े घो रही है। उसने जो व्यवस्था कि है उसके तहत टब में पानी का पाइप लगा दिया। जिसमें से सीधे पानी आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि महिला कपड़ों को हाथ से नहीं धो रही है बल्कि साइकिल के पैडल से उसे धो रही है। अब यह सुनकर आप हैरान हो रहें होंगे। हुआ यह है कि महिला ने साइकिल को उस टब पर लेटा दिया है। कपड़ों को उसके पैडल से चला रही है। जिस वजह से कपड़े टब में घुम रहे हैंं। जैसा कि वाशिंग मशीन में होता है। दूसरा इस तरीके से कपड़े धोने में कोई बिजली का खर्च नहीं है।
यह भी पढ़ें –

RTE Admission 2024 : खुशखबर, आयु गणना की बदली डेट, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई हुई

3 हजार से अधिक मिले लाइक

इस वीडियो को अब तक करीब 3 हजार से अधिक लाइक और 1 लाख 44 हजार व्यू मिल चुके हैं। एक यूजर ने इस जुगाड़ को देखकर लिखा- ऐसी कलाकारी और देसी जुगाड़ सिर्फ एक मारवाड़ी (राजस्थानी) ही लगा सकता है।
यह भी पढ़ें –

UGC Net EXAM : यूजीसी नेट-परीक्षा की डेट में बदलाव, अब 18 जून को होगी परीक्षा

Home / Jaipur / Jugaad : कपड़े साफ करने का नया जुगाड़, देसी वाशिंग मशीन देख लोग हो गए हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो