1 घंटे का मिलेगा विश्राम काल
मनरेगा को लेकर रोजाना नए अपडेट हो रहे हैं। राजस्थान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने का समय 8 घंटे से घटाकर अब 7 घंटे कर दिया गया है। जिसमें अब बीच में 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा। यह भी पढ़ें –
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने नए सत्र में बढ़ाई 10 फीसदी फीस, छात्र-छात्राएं मायूस मनरेगा में संविदा कार्मिक नियमित होंगे
प्रदेश में मनरेगा में संविदा पर लगे कार्मिकों को नियमित करने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश देते हुए राजस्थान कांट्रेक्च्युअल टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत सृजित 4966 पदों पर कार्मिकों नियमित करने को कहा है। इन पदों की प्रशासनिक स्वीकृति 7 मार्च 2024 को जारी की गई थी, फिलहाल 9 साल या उससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदाकर्मियों को ही नियमितिकरण का लाभ मिलेगा।