bell-icon-header
जयपुर

Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार में नहीं आया था कोई स्टार प्रचारक, ये बनाया था मुद्दा जो बहुत फायदेमंद रहा

Bhajan Lal Sharma: सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर विधायक और अब मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा के लिए ये पहला चुनाव था। पार्टी ने वहां से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर शर्मा को दिया था।

जयपुरDec 13, 2023 / 10:37 am

Santosh Trivedi

Bhajan Lal Sharma: सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर विधायक और अब मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा के लिए ये पहला चुनाव था। पार्टी ने वहां से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर शर्मा को दिया था। ऐसे में शर्मा को भितरघात का खतरा था लेकिन शर्मा ने रणनीति के तहत चुनाव प्रचार किया और हर घर तक संपर्क करने पर जोर दिया।


सांगानेर सीट चार बार से भाजपा जीत रही थी और इसे भाजपा की मजबूत सीटों में से माना जाता है। ऐसे में भजनलाल ने हर वोटर तक जाकर अपनी और पार्टी की बात रखी वहीं मोदी के चेहरे पर वोट मांगे। भजनलाल के सामने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज थे और वे दूसरी बार मैदान में थे। ऐसे में शर्मा ने सनातन को प्रचार में खूब बड़ा मुद्दा बनाया जो उनके लिए फायदेमंद रहा। प्रचार में कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए। तुष्टीकरण से लेकर पांच साल के शासन में अपराध, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दे भी जनता के सामने रखे।

यह भी पढ़ें

पहली बार के विधायक और सीधे सीएम, जानिए सवाल पर क्या बोले भजन लाल शर्मा



भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार में पार्टी का कोई बड़ा स्टार प्रचारक नहीं दिखा। जबकि कई अन्य सीटाें पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर जैसे चेहरे आए थे और उन्होंने रोड शो से लेकर जनसभाएं तक की थीं। सांगानेर में सिर्फ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का रोड शो हुआ था। बाकी चुनाव प्रचार आरएसएस और पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभाल रखा था। शर्मा ने अपने चुनाव प्रचार के साथ वोट प्रतिशत बढ़वाने पर भी जोर दिया था जिसका भी उन्हें फायदा मिला और कांग्रेस की हार का अंतर भी पिछली बार से ज्यादा बढ़ गया।

यह भी पढ़ें

जानिए पहली बार MLA बने भजन लाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की असली कहानी

Hindi News / Jaipur / Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा के चुनाव प्रचार में नहीं आया था कोई स्टार प्रचारक, ये बनाया था मुद्दा जो बहुत फायदेमंद रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.