जयपुर

Rajasthan Cabinet: लो दिल्ली में तय हो गया राजस्थान का मंत्रिमंडल, सूची लेकर जयपुर आ रहे हैं सीएम भजन लाल

Rajasthan Cabinet: राजस्थान विधानसभा का दो दिन का सत्र गुरुवार को खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली में बुधवार पहुंचे थे। उनका आज प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है।

जयपुरDec 21, 2023 / 11:25 am

Umesh Sharma

राजस्थान विधानसभा का दो दिन का सत्र गुरुवार को खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली में बुधवार पहुंचे थे। उनका आज प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल सूची पर आज मुहर लग जाएगी। बुधवार को भी देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम का लंबा मंथन चला था। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भागीरथ चौधरी, सुमेधानंद सरस्वती, नरेंद्र खीचड़, सहित कई सांसद व नेता जोधपुर हाउस पहुंच चुके हैं। सभी यहां बैठकर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे। सीएम बनने के सीएम भजन लाल का यह दूसरा दिल्ली दौरा है।

30 मंत्रियों की सूची है सौंपी

पार्टी सूत्रों की मानें तो आलाकमान को 30 नामों की सूची सौंपी गई है। मगर पहले फेज में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाने की चर्चा है। लगभग सभी नामों पर सहमति बन गई है। आज इस पर मुहर लग जाएगी और जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।

नपा-तुला हो मंत्रिमंडल

भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा चेहरों का नपा-तुला काम्बीनेशन देखने को मिलेगा। हालांकि युवा चेहरों को ज्यादा तवज्जों दी जाएगी। मगर कुछ वरिष्ठों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके।

 

यह भी पढ़ें
-

इन मुस्लिम विधायकों ने संस्कृत में शपथ लेकर सभी को चौंकाया

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Cabinet: लो दिल्ली में तय हो गया राजस्थान का मंत्रिमंडल, सूची लेकर जयपुर आ रहे हैं सीएम भजन लाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.