जयपुर

Monsoon Rajasthan : अगले चार दिन इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश, मानसून मारेगा धमाकेदार ‘एंट्री’

मौसम केन्द्र ने राजस्थान के 14 जिलों में अगले चार दिन तक बारिश होने के आसार जताए है।

जयपुरJun 30, 2024 / 11:51 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में शनिवार को भी बादल मेहरबान रहे। मानसून ने राज्य के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। प्रदेश में शनिवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर समेत कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर चला। कई जगह नदी-नाले बह निकले।
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी बारिश को तरस रहे शहर को शनिवार दोपहर बाद बादलों ने पूरा भिगो दिया। दोपहर बाद चार बजे पूरे शहर में अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ। लगातार 30 मिनट तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जगह- जगह पानी भर गया।

अगले 4 दिन बाद इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम केन्द्र ने राजस्थान के 14 जिलों को लेकर मानसून के प्रभावी होने का आसार जताया है। अगले चार दिन में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर धौलपुर और जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लोगों को इन क्षेत्रों में CM भजनलाल से बड़ी आस, जुलाई महीने में केंद्र और राज्य करेगा बजट जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Monsoon Rajasthan : अगले चार दिन इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश, मानसून मारेगा धमाकेदार ‘एंट्री’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.