scriptराजस्थान के इस पोलिंग बूथ पर 2 मई को दोबारा होगा मतदान, जानें वजह | rajasthan lok sabha election 2024 re polling on may 2 at one polling booth in ajmer | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस पोलिंग बूथ पर 2 मई को दोबारा होगा मतदान, जानें वजह

भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रेल को मतदान हुआ था।

जयपुरApr 30, 2024 / 09:45 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव पहले और दूसरे चरण में सम्पन्न हो चुके हैं। अब मतदाताओं को 4 जून को चुनाव परिणाम का इंतजार है। इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने के निर्देश दिए है।
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रेल को मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार, 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली है।
वहीं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी बुधवार को होगी। उधर, मसूदा एसडीएम कुलदीपसिंह शेखावत ने बताया कि रजिस्टर 17-ए को गुम कर दिया था। इसमें मतदान का पूरा ब्यौरा होता है। जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर पोलिंग पार्टी पर कार्रवाई भी की गई।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के इस पोलिंग बूथ पर 2 मई को दोबारा होगा मतदान, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो