bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Crime: पेपर माफिया ने 30 से अधिक परीक्षार्थियों से लिए थे ढाई करोड़ रुपए, अब इस परीक्षा की भी हो सकती है जांच

Rajasthan Paper Leak: उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल व डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन होने वालों की संख्या करीब 150 से 200 है। इनमें 36 थानेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका, जबकि अन्य की जांच चल रही है।

जयपुरJul 24, 2024 / 08:27 am

Lokendra Sainger

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में आरोपी रिंकू शर्मा ने जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक करना कबूला है। इसके बाद जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 पर भी प्रश्नचिह्न लग गया। एसओजी सूत्रों की माने तो जेईएन भर्ती परीक्षा पेपरलीक के तार मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई तक पहुंच रहे हैं।
आरोपी रिंकू शर्मा और जगदीश बिश्नोई के बीच की कड़ी हर्षवर्धन मीना है। आरोपी हर्षवर्धन को सोमवार को ही प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी रिंकू शर्मा व हर्षवर्धन को आमने-सामने बैठाकर जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।
वहीं, हर्षवर्धन ने रिंकू शर्मा को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी उपलब्ध करवाया था। आरोपी रिंकू शर्मा ने उक्त पेपर को भतरपुर, यपुर व उदयपुर के परीक्षार्थियों को बेचा था। एसओजी सूत्रों के मुताबिक उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल व डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन होने वालों की संख्या करीब 150 से 200 है। इनमें 36 थानेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका, जबकि अन्य की जांच चल रही है।
एसओजी की माने तो एक बार फिर से पेपरलीक मामले के मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि एसओजी ने 50 हजार के इनामी आरोपी रिंकू शर्मा को दौसा से और सुरेश बिश्नोई को सांचौर से गिरफ्तार किया था। दोनों ने पूछताछ में 18 थानेदारों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाना बताया है। दोनों आरोपी 24 जुलाई तक एसओजी की रिमांड पर हैं और उनसे पेपरलीक से संबंधित गिरोह के अन्य सदस्य व थानेदारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

थानेदार गए ड्यूटी पर, लौटने का इंतजार

एसओजी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से पहले पेपर लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाने के मामले में जोधपुर जेल में डबल मर्डर के आरोप में बंद ओमप्रकाश बिश्रोई को गिरफ्तार किया था। आरोपी ओमप्रकाश ने भी एसओजी को कुछ थानेदारों के नाम बताए हैं, जिनको परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाया था। वहीं आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे थानेदार ड्यूटी पर बाहर गए हुए हैं। एसओजी थानेदारों के ड्यूटी से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जनता को लगा बड़ा झटका! अब घर से कचरा उठाने का इतना पैसा वसूलेगा निगम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime: पेपर माफिया ने 30 से अधिक परीक्षार्थियों से लिए थे ढाई करोड़ रुपए, अब इस परीक्षा की भी हो सकती है जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.