bell-icon-header
जयपुर

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में आया नया मोड, पंजाब पुलिस ने किया ये खुलासा, जयपुर में केस दर्ज

jail interview controversy: क्योंकि मार्च महीने में वह पंजाब की जेलों में बंद था। मामला उठा और आगे तक बढ़ा तो पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बचाव करते हुए बताया कि यह सब कुछ उनकी जेल में नहीं हुआ है।

जयपुरSep 29, 2024 / 11:36 am

JAYANT SHARMA

Lawrence Bishnoi Jail Interview Case: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू वाले मामले में अब नया मोड़ सामने आया हैं। अब तक माना जा रहा था कि ये इंटरव्यू पंजाब कि किसी जेल से दिया गया था, लेकिन अब इंटरव्यू वाला मामला राजस्थान सरकार के पाले में आ गिरा है। माना जा रहा है कि जयपुर की सेंट्रल जेल से यह इंटरव्यू दिया गया था। इस मामले में अब पंजाब पुलिस ने जयपुर पुलिस को कुछ दस्तावेज सौपें हैं और इन दस्तावेजों के आधार पर जयपुर पुलिस की ओर से लालकोठी थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस केस की जांच लालकोठी थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ को सौंपी गई है।
यह है पूरा मामला…

दरअसल पिछले साल मार्च के महीने में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस चैनल के एंकर उससे सवाल पूछ रहे हैं और वह सवाल का लगातार जवाब दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह इंटरव्यू जूम एप के जरिए लिया गया था। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि जब वह जेल में बंद है तो उसने इंटरव्यू कैसे दे दिया, इसे इंटरव्यू को जेल सुरक्षा की सबसे बड़ी चूक माना गया। बाद में यह दावा किया गया कि यह इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल से दिया गया है। क्योंकि मार्च महीने में वह पंजाब की जेलों में बंद था। मामला उठा और आगे तक बढ़ा तो पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बचाव करते हुए बताया कि यह सब कुछ उनकी जेल में नहीं हुआ है।
इस मामले में इस साल के शुरुआत में रिपोर्ट दर्ज की गई। पंजाब के मोहाली जिले में यह रिपोर्ट दर्ज की गई और जांच पड़ताल की गई। लगातार जांच के बाद अब इस रिपोर्ट के बारे में राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को पंजाब पुलिस की ओर से सूचना दी गई है। साथ ही कुछ अहम दस्तावेज सौपें गए हैं। बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को यह दस्तावेज पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों सौपें गए हैं और उनकी ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को ये दस्तावेज दिए गए हैं। इनमें एक पैन ड्राईव भी है।
इन दस्तावेजों और पेन ड्राईव के आधार पर अब लालकोठी थाने में केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल में शूट किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस विश्नोई समेत अन्य कई गैंगस्टर्स को हाल ही में भारत सरकार ने आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। हाल ही में दिल्ली में फायरिंग मामले में भी लॉरेंस का नाम सामने आया है। देश के कई राज्यों में रंगदारी मांगने के मामले में लॉरेंस के उपर अलग अलग केस दर्ज हैं। राजस्थान में भी कई कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में लॉरेंस पर केस हैं। रंगदारी के लिए फोन उसके गुर्गे रोहित गोदारा की ओर से किए जाते हैं।

Hindi News / Jaipur / गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में आया नया मोड, पंजाब पुलिस ने किया ये खुलासा, जयपुर में केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.