scriptRajasthan Hike DA : कर्मचारियों का बढ़ा इतने फीसदी डीए, पेंशन भी बढ़ाई; भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात | Rajasthan Hike DA Employees DA increased by this much percentage pension also increased Big gift from Bhajanlal government | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Hike DA : कर्मचारियों का बढ़ा इतने फीसदी डीए, पेंशन भी बढ़ाई; भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात

Hike DA : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों के डीए व पेंशन में बढ़ोतरी की है।

जयपुरJun 29, 2024 / 07:56 am

Lokendra Sainger

राज्य सरकार ने पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए 16 प्रतिशत तथा छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जिसका लाभ वेतन में इस साल एक अप्रेल से पेंशन में एक जनवरी से दिया जाएगा।
वित्त विभाग ने इन कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए अब 427 से बढ़कर 443 प्रतिशत तथा छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 230 से बढ़कर 239 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से कर दी है, लेकिन कर्मचारियों को एक अप्रेल के वेतन से इसका लाभ दिया जाएगा और इससे पहले की राशि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। वहीं पेंशनरों को एक जनवरी से ही इसका नकद भुगतान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाया था महंगाई भत्ता

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ाया था। जो बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा था। इस आदेश के आने के बाद राजस्थान के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Hike DA : कर्मचारियों का बढ़ा इतने फीसदी डीए, पेंशन भी बढ़ाई; भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो