scriptRajasthan News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया में 11 लाख से अधिक लोगों के फंसे पैसे! कैसे होगा रिफंड? | Rajasthan high security number plate process Money of people stuck for refund SIAM Portal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया में 11 लाख से अधिक लोगों के फंसे पैसे! कैसे होगा रिफंड?

HSRP: राजस्थान में परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। ऐसे में रिफंड को लेकर वाहन चालकों में असंजस की स्थिति बनी हुई है। जानें …

जयपुरSep 11, 2024 / 09:58 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) प्रक्रिया रोक ली है। ऐसे में नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर चुके और प्लेट प्राप्त नहीं कर पाने वाले करीब 11 लाख से अधिक वाहन चालक असमंजस की स्थिति में हैं। विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वाहन चालकों को रिफंड और वाहनों में नंबर प्लेट किस प्रक्रिया के तहत लगाई जाएंगी।

पहले भी विवादों में रही व्यवस्था

परिवहन विभाग की ओर से पहले भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया विभाग स्तर पर शुरू की जा चुकी है। आरटीओ कार्यालयों में टेंडर लेने वाली फर्म ने काम भी शुरू किया। लेकिन शिकायतों के बाद विभाग स्तर पर शुरू की गई प्रक्रिया विवादों में आ गई, जिसे बाद में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

खाचरियावास डिप्टी CM पर साधा निशाना

पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें साफ आदेश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर प्रदेश के किसी व्यक्ति को ठगा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा था कि यदि किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी प्लेट लगाएं और यदि किसी की इच्छा नहीं है तो नहीं लगाएं। भ्रष्टाचार के इस खेल में जनता पिस रही है। पैसा जनता का, वाहन जनता का, नंबर प्लेट (Number Plate) जनता की और कमीशन का झगड़ा नेता ठेकेदार अधिकारी और वाहन निर्माता कर रहे हैं।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया में 11 लाख से अधिक लोगों के फंसे पैसे! कैसे होगा रिफंड?

ट्रेंडिंग वीडियो