राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर और जयपुर पेट में लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इसके लिए 5-5 बैंच का गठन किया गया है। हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में 2275 और जयपुर पेट में 1974 मामले रेफर किए गए हैं।
प्रदेश भर में 500 बैंच का गठन किया गया है। इन बैंकों में सुनवाई के लिए 807142 प्रकरण सूचीबद्ध किए गए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालतों में विभिन्न अधिकरण, फौजदारी प्रकरण, चेक अनादरण सहित अन्य प्रकरण के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।