राज्यपाल कल्याण सिंह से मनोनीत राज्यपाल ने की भेंट -राज्यपाल कल्याण सिंह से रविवार को यहां राजभवन में मनोनीत राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुलाकात की। राज्यपाल सिंह ने मिश्र को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मनोनीत राज्यपाल श्री मिश्र की राज्यपाल सिंह से यह शिष्टाचार भेंट थी।
अब तक के राज्यपालों की सूची
गुरुमुख निहाल सिंह 1 नवम्बर 1956 – 16 अप्रैल 1962 डॉ. सम्पूर्णानन्द 16 अप्रैल 1962 -16 अप्रैल 1967 सरदार हुकम सिंह 16 अप्रैल 1967 1 जुलाई 1972
सरदार जोगिन्दर सिंह 1 जुलाई 1972 – 15 फ़रवरी 1977 वेदपाल त्यागी 15 फ़रवरी 1977- 11 मई 1977 (कार्यवाहक) रघुकुल तिलक 17 मई 1977- 8 अगस्त 1981 के डी शर्मा 8 अगस्त 1981- 6 मार्च 1982
ओमप्रकाश मेहरा 6 मार्च 1982- 4 जनवरी 1985 वसंतराव पाटील 20 नवम्बर 1985- 15 अक्टूबर 1987 सुखदेव प्रसाद 20 फ़रवरी 1985- 3 फ़रवरी 1990 मिलाप चंद जैन 3 फ़रवरी 1990- 14 फ़रवरी 1990
देवीप्रसाद चट्टोपाध्याय 14 फ़रवरी 1990- 26 अगस्त 1991 स्वरूप सिंह 26 अगस्त 1991- 5 फ़रवरी 1992 मर्री चेन्ना रेड्डी 5 फ़रवरी 1992- 31 मई 1993 धनिक लाल मंडल (अतिरिक्त प्रभार) 31 मई 1993- 30 जून 1993
बलि राम भगत 30 जून 1993- 1 मई 1998 दरबारा सिंह 1 मई 1998- 24 मई 1998 नवरंग लाल टिबरेवाल 25 मई 1998- 16 जनवरी 1999 (कार्यवाहक) अंशुमान सिंह 16 जनवरी 1999- 14 मई 2003
निर्मल चंद्र जैन 14 मई 2003- 22 सितंबर 2003 (कार्यवाहक) कैलाशपति मिश्र 22 सितंबर 2003- 14 जनवरी 2004 (कार्यवाहक) मदनलाल खुराना 14 जनवरी 2004- 1 नवम्बर 2004 (कार्यवाहक) टीवी राजेश्वर 1 नवम्बर 2004- 8 नवम्बर 2004 (कार्यवाहक)
प्रतिभा पाटील 8 नवम्बर 2004- 21 जून 2007 अख्लाक उर रहमान किदवई 21 जून 2007 – 6 सितंबर 2007 (कार्यवाहक) एसके सिंह 6 सितंबर 2007- 1 दिसम्बर 2009 प्रभा राव 2 दिसम्बर 2009- 26 अप्रैल 2010
शिवराज पाटिल (अतिरिक्त कार्यभार) 26 अप्रैल 2010- 28 मार्च 2012 मार्गरेट अल्वा 12 मई 2012- 5 अगस्त 2014 राम नाईक (अतिरिक्त कार्यभार) 6 अगस्त 2014- 26 अगस्त 2014 कल्याण सिंह 4 सितम्बर 2014- 8 सितम्बर 2019
कलराज मिश्र 9 सितम्बर 2019- से वर्तमान मिश्र शपथ ग्रहण: आएंगे 100 मेहमान राजभवन में होने वाले कलराज मिश्र के शपथ ग्रहण समारोह में 100 खास मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे गए है।
देवरिया और दिल्ली से आएंगे रिश्तेदार राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र के गृह जिले उत्तर प्रदेश के देवरिया और दिल्ली से 50 खास मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। देवरिया से कलराज मिश्र के परिजन आएंगे। वहीं दिल्ली में रह रहे उनके रिश्तेदार भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र काफी समय से दिल्ली में रह रहे हैं और उनके ज्यादातर रिश्तेदार दिल्ली में ही रहते हैं।
सीएम सहित सभी विधायक होंगे शामिल वहीं राजस्थान से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस सरकार के सभी मंत्री और विधायक, भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे। वैसे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है, लेकिन राजभवन के लिए देवरिया और दिल्ली से आने वाले मेहमान खास होंगे।
प्रोटोकॉल में 15 अफसर तैनात देवरिया और दिल्ली से आने वाले मेहमानों को एयरपोर्ट से राजभवन लाने और फिर एयरपोर्ट छोडऩे के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल में 15 अफसरों को तैनात किया है। शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई है। वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता भी अपने स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ,जिससे सरकार की किसी भी स्तर पर किरकिरी न हो।