किसानों को मिलेगी वित्तीय सहायता राज्य सरकार ने 70 लाख किसानों के लिए 700 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही, 15000 किसानों को सोलर पंप प्रदान करने के लिए 300 करोड़ रुपये और फव्वारा एवं ड्रिप प्रणाली हेतु 29 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई। फार्म पोंड और पाइपलाइन जैसी सुविधाओं के लिए 14200 किसानों को 96 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।
पशुपालकों और गोपालकों के लिए योजनाएँ पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 3.25 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है, जो उन्हें प्रति लीटर दूध पर 5 रुपये की सब्सिडी के रूप में मिलेगा। इसके अलावा, 20000 गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
महिला और युवा केंद्रित योजनाएँ सरकार ने 10000 छात्राओं को कृषि अध्ययन के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। साथ ही, 5000 वन मित्रों को सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी। सौ गौशालाओं को गोकाष्ठ मशीनें भी दी जाएंगी और साथ ही 150 पैकर्स गोदाम निर्माण के लिए 10 करोड़ दिए जाएंगे।
ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण पर जोर 8000 सौर ऊर्जा संयंत्रों के संवेदकों को 80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। वैसे भी राजस्थान तेजी से सौर उर्जा हब बनता जा रहा है।
नए प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारंभ किया गया। साथ ही, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और 1000 दूध संकलन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।