scriptराजस्थान सरकार अब अलर्ट मोड़ में…आदेश जारी, प्रदेश में चिकित्सकों -स्वास्थ्यकार्मिकों के अवकाश निरस्त, जानें कारण | Rajasthan government is now in alert mode…Order issued, leave of doctors and health workers in the state cancelled, know the reason | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार अब अलर्ट मोड़ में…आदेश जारी, प्रदेश में चिकित्सकों -स्वास्थ्यकार्मिकों के अवकाश निरस्त, जानें कारण

doctors’ leave cancellation : प्रदेश में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकार्मिकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं। विभागीय कार्मिक अति आवश्यक स्थिति में सक्षम स्तर से अनुमति उपरांत ही अवकाश पर जा सकेंगे।

जयपुरSep 24, 2024 / 08:16 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रदेश में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसके चलते चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रदेश में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम एवं बेहतर उपचार की दृष्टि से विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढें : Good News : बल्ले-बल्ले…राज्य सरकार ने दिया तोहफा, अगले माह से होगी दस प्रतिशत की वृद्धि

चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थान, जहां रोगी भार अधिक है वहां मौसमी बीमारियों के लिए डेडीकेटेड ओपीडी का संचालन किया जाएगा। साथ ही, प्रदेश में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकार्मिकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं। विभागीय कार्मिक अति आवश्यक स्थिति में सक्षम स्तर से अनुमति उपरांत ही अवकाश पर जा सकेंगे।

खींवसर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के रोगियों को समुचित उपचार सुगमता से मिले। इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं। बैड्स, दवा एवं जांच आदि को लेकर मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। चिकित्सक आवश्यक रूप से चिकित्सा संस्थानों में उपस्थित रहें।
नए पदस्थापन स्थान पर तत्काल करें ज्वाइन
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन चिकित्सकों या पैरामेडिकल स्टाफ ने पदोन्नति या पदस्थापन के बाद ज्वाइन नहीं किया है, वे तत्काल रूप से अपने पदस्थापन स्थान पर उपस्थिति दें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। रोगियों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो।
ये भी दिए निर्देश
मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस आदि मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड रेस्पॉन्स टीमें भ्रमण कर गंभीर रोगी की जांच एवं उपचार प्रदान करें। आवश्यकता होने पर चिकित्सा संस्थान में रेफर करें तथा बचाव व नियंत्रण संबंधी कार्यों यथा एन्टीलार्वल, मच्छर रोधी, फोगिंग, सोर्स रिडक्शन आदि गतिविधियों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार अब अलर्ट मोड़ में…आदेश जारी, प्रदेश में चिकित्सकों -स्वास्थ्यकार्मिकों के अवकाश निरस्त, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो