कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक जोगाराम पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि खरीफ फसल की गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों के पांच हजार 656 राजस्व ग्रामों में 50 प्रतिशत और इससे अधिक फसल में खराबा हुआ है।
उन्होंने बताया कि खरीफ फसल में खराबे पर 5 हजार 656 राजस्व ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। अभाग्रस्त गांवों में पात्र कृषकों का भू राजस्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले में लूणी तहसील के 173 ग्राम व जोधपुर तहसील के पांच ग्राम अभावग्रस्त घोषित किये गए हैं। राशि की उपलब्धता के अनुसार एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार कृषि आदान अनुदान का वितरण एवं अन्य राहत गतिविधियां संचालित की जाती है। उन्होंने बताया कि अभाग्रस्त गांवों में पात्र कृषकों का भू राजस्व स्थगित कर दिया गया है।