bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान चुनाव 2023: एक क्लिक पर दिव्यांग वोटर्स को वाहन और व्हील चेयर की सुविधा, बुकिंग पर पहुंचेगी टीम

Rajasthan Election: चुनाव आयोग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए इस बार कई नवाचार किए गए हैं। आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस बार अनोखी पहल की है।

जयपुरNov 05, 2023 / 12:32 pm

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव आयोग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए इस बार कई नवाचार किए गए हैं। आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस बार अनोखी पहल की है। इसके लिए सक्षम ऐप तैयार किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: विद्याधर नगर में राजा और रंक की लड़ाई, फैसला जनता करेगी-सीताराम अग्रवाल

इस ऐप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, उन्हें व्हील चेयर की सुविधा भी मिलेगी। लेकिन इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को पहले बुकिंग करानी होगी। यह बुकिंग सक्षम ऐप के जरिये होगी। जयपुर जिले की बात करें तो 19 विधानसभा क्षेत्रों में 40 हजार दिव्यांग मतदाता हैं। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सक्षम ऐप की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं को वाहन और व्हील चेयर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया: दिव्यांग मतदाता को सक्षम ऐप के जरिये वाहन और व्हील चेयर की सुविधा लेने के लिए पहले बुकिंग करानी होगी। एप्लीकेशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के पास पहुंचेगी। रिटर्निंग अधिकारी मतदाता को ट्रेस कर उसे सूचीबद्ध करेगा। मतदान के दिन आरओ टीम अपने विधानसभा क्षेत्र से दिव्यांग मतदाताओं को वाहन और व्हील चेयर की सुविधा मुहैया कराएगा।

एक महीने से जारी जागरूकता कार्यक्रम: जयपुर जिले में पिछले एक महीने से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक, स्कूल, कॉलेज में युवा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। अभियान के तहत चुनाव आयोग के नवाचार को भी बताया गया। यही कारण है कि युवा मतदाताओं ने ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का विकल्प चुना।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: भाजपा ने मुश्किल से तलाशा उम्मीदवार, तिवाड़ी बोले- राजनीतिक दलों में परिवर्तन होते रहना चाहिए

नाम जुड़वाने के लिए एक माह में 20 हजार आवेदन: इस बार मतदाता सूची में नाम जु़ड़वाने और संशोधन कराने के लिए आवेदन ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन की भी सुविधा दी गई। इसके अलावा ऐप के साथ वेबसाइट भी जारी की गई। जयपुर जिले में इसका रुझान देखने को मिला। अक्टूबर मेें नाम जुड़वाने के लिए 20 हजार आवेदन प्राप्त किए गए। खास बात है इनमें सर्वाधिक युवा मतदाता हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान चुनाव 2023: एक क्लिक पर दिव्यांग वोटर्स को वाहन और व्हील चेयर की सुविधा, बुकिंग पर पहुंचेगी टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.