bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, CEC आज करेगी फैसला

Congress Fourth List : कांग्रेस की चौथी लिस्ट का कांउटडाउन शुरू हो गया है। आज CEC फैसला करेगी। आज देर शाम या फिर कल सुबह लिस्ट आने की पूरी संभावना है।

जयपुरOct 30, 2023 / 11:37 am

Sanjay Kumar Srivastava

Congress

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान में 94 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की। कमेटी की ओर से सिफारिश करने के बाद केन्द्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) सोमवार को उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला करेगी। CEC की बैठक सोमवार शाम पांच बजे शुरू होगी। राजस्थान में कांग्रेस 106 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले तय कर चुकी है, जिनमें से 95 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। जबकि शेष सीटों पर उम्मीदवार चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रविवार शाम करीब 5 बजे 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में शुरू हुई थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में हर सीट पर विस्तृत चर्चा की गई। कारण था कि इनमें से कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर नेताओं में एक राय नहीं थी। साथ ही सर्वे में भी कई अलग नाम सामने आए। सोशल इंजीनियरिंग भी बड़ा मुद्दा बना हुआ था। वहीं भाजपा के हाथों लगातार हार रही करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने को लेकर भी चर्चा हुई।

स्क्रीनिंग कमेटी कुछ विवादित सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला सीईसी पर छोड़ सकती है। रात करीब सवा दस बजे तक बैठक जारी थी। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, राजस्थान के पर्यवेक्षक मधु सूदन मिस्त्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सी.पी.जोशी के अलावा सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।


बैठक से पहले मंत्रणा का दौर

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले रविवार को दिनभर गहमागहमी और मंत्रणा का दौर चला। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, कांग्रेस के प्रचार का जिम्मा संभाल रहे नरेश अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी मंत्रणा की।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : BAP की तीसरी लिस्ट जारी, जानें उम्मीदवारों के नाम

टिकटार्थियों का जमावड़ा

राजस्थान से बड़ी संख्या में टिकटार्थी व उनके समर्थक रविवार को जोधपुर हाउस के बाहर जमे रहे। शाम को बैठक की सूचना मिलने पर कांग्रेस वॉर रूम के बाहर जमा हो गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री गहलोत व अन्य नेताओं के बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे तो समर्थकों ने उनकी कारों को चारों ओर से घेर लिया, जिसके चलते पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यहां से रवाना कर दिया।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : क्षेत्रीय दलों का बड़ा दांव, टेंशन में भाजपा-कांग्रेस, जानें वजह

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, CEC आज करेगी फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.