bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : BAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें उम्मीदवारों के नाम

Bharatiya Adivasi Party Released Second List : भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है। जानें उम्मीदवारों के नाम।

जयपुरOct 28, 2023 / 05:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Elections

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के लिए हर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। एक माह से भी कम समय बचा है पर अभी सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं आई है। कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टी भी अभी क्रमश: तीसरी और दूसरी ही लिस्ट जारी कर सके हैं। इस बीच भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है। BAP आज शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। ये नाम कुछ इस प्रकार हैं, गोगुंदा से उदय लाल भील, बांसवाड़ा से हेमंत कुमार राणा, बागीदौरा से जयकृष्णा पटेल, कुशलगढ़ से राजेंद्र आमलियार और मांडलगढ़ से भावना गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। इनमें उपर के चार अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं।

पहली लिस्ट 26 अक्टूबर को घोषित

भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने इससे पूर्व 26 अक्टूबर को भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने 10 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट की घोषणा कर राजस्थान चुनाव में ताल ठोंक दिया।

पहली लिस्ट के प्रत्याशी

पिंडवाड़ा – मेघाराम गरासिया
खेरवाड़ा – विनोद कुमार मीणा
उदयपुर ग्रामीण – अमित कुमार खराड़ी
सलूंबर – जीतेश कुमार मीणा
धरियावद – थावरचंद मीणा
आसपुर – उमेश मीणा
चौरासी – राजकुमार रोत
घाटोल – अशोक कुमार निनामा
बड़ी सादड़ी – फौजी लाल मीणा
प्रतापगढ़ – मांगीलाल मीणा।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : चुनाव आयोग की नई सुविधा, अब घर से प्रत्याशी कर सकता है नामांकन, जानें प्रक्रिया

भारतीय आदिवासी पार्टी के बारे में जानें

भारतीय आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी के टूटने के बाद बनी है। इससे पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी के बैनर पर चुनाव 2018 में पहली बार उतरी थी। चुनाव 2018 में दो विधायकों ने जीत हासिल की थी। इस विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज ने BTP का साथ छोड़ा। जीते दोनों विधायक भारतीय ट्राइबल पार्टी को छोड़ आदिवासी समाज संगठन में जुड़ गए। इन्होंने फिर भारतीय आदिवासी पार्टी बनाई।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में चुनाव आयोग ने बनाया नया रिकार्ड, अब तक 300 करोड़ से अधिक जब्त, जानें नम्बर-1 जिला कौन है?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : BAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें उम्मीदवारों के नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.