जयपुर

Rajasthan Election Results 2023 : कांग्रेस की हार पर बोले गहलोत, पार्टी उन कारणों की जांच करेगी, जिनके कारण हार हुई

Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य में विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा कि नतीजे अप्रत्याशित थे और पार्टी उन कारणों की जांच करेगी, जिनके कारण हार हुई।

जयपुरDec 03, 2023 / 06:50 pm

जमील खान

Ashok Gehlot

Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने रविवार को राज्य में विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा कि नतीजे अप्रत्याशित थे और पार्टी उन कारणों की जांच करेगी, जिनके कारण हार हुई।

गहलोत ने मीडिया से कहा, मैं कहता रहा हूं कि लोग सर्वोच्च हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम अप्रत्याशित हैं। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस उम्मीद कर रही थी कि जनता का जनादेश उसके पक्ष में होगा। लेकिन, हम परिणाम को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। हम नई सरकार को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे लोगों के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election Results : जयपुर में हजारों मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई भी नेता, इसलिए मजबूरी में चुना नोटा

जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक नहीं ले जा पा रही है, तो गहलोत ने कहा, मुझे लगता है कि राजस्थान सरकार की योजनाएं अच्छी थीं और पूरे देश में उनकी चर्चा हुई और गारंटी भी अच्छी थी। लेकिन, छत्तीसगढ़ में और मध्य प्रदेश में भी नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे, ये अप्रत्याशित थे। उन्होंने कहा, हम उन कारणों की पड़ताल करेंगे, जिनके कारण इन तीन राज्यों में पार्टी की हार हुई।

-आईएएनएस

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election Results 2023 : कांग्रेस की हार पर बोले गहलोत, पार्टी उन कारणों की जांच करेगी, जिनके कारण हार हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.