bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान चुनाव: भाजपा ने मुश्किल से तलाशा उम्मीदवार, तिवाड़ी बोले- राजनीतिक दलों में परिवर्तन होते रहना चाहिए

Rajasthan Election: कांग्रेस की शनिवार देर रात जारी हुई छठी सूची में जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी को हवामहल से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।

जयपुरNov 05, 2023 / 11:40 am

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस की शनिवार देर रात जारी हुई छठी सूची में जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी को हवामहल से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। यहां मौजूदा विधायक महेश जोशी का टिकट काटकर तिवाड़ी को दिया गया है। हालांकि हाइकमान के संकेतों के बाद तिवाड़ी ने भी शनिवार दोपहर ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। टिकट मिलने के बाद पत्रिका ने उनसे बातचीत की। बातचीत के प्रमुख अंश…

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: विद्याधर नगर में राजा और रंक की लड़ाई, फैसला जनता करेगी-सीताराम अग्रवाल

सवाल- मौजूदा विधायक जोशी का टिकट काटकर आपको दिया गया है, क्या बगावत का डर है?
जवाब- बगावत का कोई डर नहीं है, हाई कमान ने मुझे पहले ही इसके संकेत दे दिए थे, इसलिए मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। राजनीतिक दलों में परिवर्तन होते रहना चाहिए। आज मुझे टिकट दिया गया है अगले चुनाव में हो सकता है किसी और को टिकट दिया जाए। मैं 50 साल से संगठन में काम कर रहा हूं। कभी कुछ नहीं मांगा है और पार्टी ने अब दिया है तो बिना मांगे ही दिया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव: जयपुर की सियासत में छात्रसंघ का दबदबा, पिछली बार 7 नेता थे, इस बार 2 का कटा टिकट

सवाल-भाजपा ने आपके सामने हिंदुत्ववादी चेहरा उतारा है, क्या रणनीति रहेगी?
जवाब- हवा महल विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा की पहले ही नैतिक हार हो चुकी है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में एक से एक समर्पित कार्यकर्ता भाजपा के पास हैं, लेकिन उनको दरकिनार करके बाहर से आयातित एक महाराज को लाया गया है जो भाजपा के सदस्य भी नहीं है। भाजपा के लोग भी उन्हें नहीं जानते हैं। भाजपा ने केवल ध्रुवीकरण करने के लिए हिंदुत्ववादी चेहरे को टिकट दिया है, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं होगा। मैं कांग्रेस का साधारण सा कार्यकर्ता महाराज के सामने चुनाव जीतूंगा और हवा महल में फिर कांग्रेस की जीत होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान चुनाव: भाजपा ने मुश्किल से तलाशा उम्मीदवार, तिवाड़ी बोले- राजनीतिक दलों में परिवर्तन होते रहना चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.