bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट ने पीएम मोदी को दिया जवाब, बोले किसी नेता को मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं

Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और टोंक से पार्टी प्रत्याशी सचिन पायलट ने शनिवार को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों का ‘लाडला’ बनने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई ‘लाडला’ बनने का प्रयास करता है तो वह जनता का होना चाहिए।

जयपुरNov 24, 2023 / 06:10 pm

जमील खान

Sachin Pilot

Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और टोंक से पार्टी प्रत्याशी सचिन पायलट ने शनिवार को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों का ‘लाडला’ बनने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई ‘लाडला’ बनने का प्रयास करता है तो वह जनता का होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सब त्याग, सेवा और जनता के साथ संबंध बनाने के बारे में है। पायलट ने कहा कि किसी को उनकी चिंता नहीं करनी चाहिए, उनकी पार्टी और जनता उनका ख्याल रखेगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, यदि कोई ‘लाडला’ बनने का प्रयास करता है तो उसे जनता का होना चाहिए। इसके लिए किसी अन्य मंत्री का ‘लाडला’ होना आवश्यक नहीं है, यह सब त्याग, सेवा और जनता के साथ संबंध बनाने के बारे में है। बहुत कुछ कहा गया है और बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं लेकिन मैंने अपना धैर्य नहीं खोने की कोशिश की और हमेशा जनता के सामने सभ्य भाषा का इस्तेमाल करने की कोशिश की। किसी को मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी पार्टी और जनता मेरा ख्याल रखेगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : मतदान से ऐन पहले सीएम अशोक गहलोत ने किया सचिन पायलट का वीडियो शेयर, हर तरफ होने लगी चर्चा

उनका यह बयान 2020 में अपने ही सीएम गहलोत के खिलाफ विद्रोह की पृष्ठभूमि और पीएम मोदी द्वारा गुरुवार को एक रैली के दौरान उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पायलट के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है। पायलट (Sachin Pilot) ने आगे कहा, मैंने कल भी कहा था, किसी भी नेता को मेरे बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए। मेरे बारे में सोचना मेरी पार्टी और मेरे लोगों का काम है। हम अपनी विचारधारा की लड़ाई के लिए समर्पित हैं और कांग्रेस पार्टी इसमें विजयी होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शनिवार को एक ही चरण में मतदान होना है और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट ने पीएम मोदी को दिया जवाब, बोले किसी नेता को मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.