bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Election 2023 : टिकट कटा तो दिखाए बगावती तेवर,अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये दावेदार

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही कई सीट पर दावेदारों ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं।

जयपुरOct 11, 2023 / 08:02 am

Kirti Verma

जयपुर. Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही कई सीट पर दावेदारों ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। कई दावेदार ने तो सांसद सहित अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। 41 सीट में से 15 से ज्यादा सीट पर दावेदार और उनके समर्थक विरोध में उतर आए। इनमें जयपुर की झोटवाड़ा, तिजारा, देवली-उनियारा, सांचौर, किशनगढ़, डूंगरपुर, नगर, कोटपूतली, झुंझूनूं, लक्ष्मणगढ़ सहित कई सीट शामिल हैं।

बड़ी संख्या में समर्थक जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे। यहां पुलिस के साथ हाथापाई तक की नौबत आ गई। दिनभर मचे बवाल के बाद शाम होते-होते दिल्ली आलाकमान सक्रिय हुआ। डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। इसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया और सांसद राजेन्द्र गहलोत भी हैं। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को पूरी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस से बगावत कर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव, अब मिला भाजपा से टिकट, जानें कौन हैं ?



पूर्व मंत्री शेखावत सक्रिय, तिजारा से मामन सिंह
जयपुर की झोटवाड़ा सीट से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘जनता जिसको चाहेगी, उसी को टिकट मिलेगा और जीत भी उसी की होगी’। किशनगढ़ सीट से दावेदार कर रहे विकास चौधरी टिकट नहीं मिलने पर अपने समर्थकों के सामने फूट-फूटकर रो पड़े और बगावत के संकेत दे दिए। उधर, तिजारा से पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने बगावती तेवर दिखाते हुए प्रत्याशी सांसद बालकनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का घोषणा कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल… ‘मैंने ईमानदारी से मेहनत की थी’
टिकट कटने से परेशान कई दावेदारों व उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मैंने ईमानदारी से मेहनत की थी शटैग के साथ नाराजगी जताई। ज्यादातर दावेदारों ने इसी हैश टैग का उपयोग किया।

यह भी पढ़ें

ED की बार-बार एन्ट्री पर फिर बिफरे सीएम गहलोत, इस बार कही ये बड़ी बात

 

 

यहां गूंजा विरोध का सुर

1. तिजारा … टिकट- सांसद बालकनाथ- पूर्व विधायक मामन यादव के बागी तेवर

2. झोटवाड़ा… टिकट- सांसद राज्यवर्धन राठौड़ – विरोध में पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत और आशूसिंह सूरपुरा
3. कोटपूतली…..टिकट- हंसराज पटेल गुर्जर- यादराम जांगल- मुकेश गोयल का विरोध

4. देवली-उनियारा… टिकट- विजय बैंसला – राजेन्द्र गुर्जर सामने हुए

5. किशनगढ़… टिकट- सांसद भागीरथ चौधरी- विकास चौधरी का चुनाव लड़ने का संकेत
6. नगर… टिकट- जवाहर सिंह बेडम- पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर ने दिखाए बगावती तेवर

7. बानसूर… टिकट- देवी सिंह शेखावत – पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा सक्रिय

8. सांचौर… टिकट- सांसद देवजी पटेल- विरोध में दानाराम चौधरी और पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी
9. वैर… टिकट- बहादुर सिंह कोली- दावेदार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर निगम की पूर्व महापौर विरोध में

10. झुंझूनूं... टिकट- बबलू चौधरी- दावेदार राजेन्द्र भाम्बू ने समर्थकों के साथ बैठक की।
11. लक्ष्मणगढ़… टिकट- सुभाष महरिया- विरोध में भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवा ।

12. डूंगरपुर… टिकट- बंसीलाल कटारा माधवल वाराहाट के समर्थकों का विरोध ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election 2023 : टिकट कटा तो दिखाए बगावती तेवर,अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.