scriptRajasthan: आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ ED बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच | Rajasthan ED Action Against Adarsh Credit Cooperative Society Attaches ₹135 Crore Assets | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ ED बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच

ED Action in Rajasthan: 14 हजार करोड़ रुपए के आदर्श क्रेडिट घोटाले में यह ईडी की बड़ी कार्रवाई है।

जयपुरDec 11, 2024 / 07:52 am

Alfiya Khan

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की 135 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अटैच की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत हुई इस कार्रवाई में अब तक ईडी 2075 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर चुका है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 14 हजार करोड़ रुपए के आदर्श क्रेडिट घोटाले में यह ईडी की बड़ी कार्रवाई है। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर इस मामले निवेशकों की अटकी जमाओं को लौटाकर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की थी।

संबंधित खबरें

पारिवारिक फर्म को दिया कमीशन

जांच से पता चला कि मुख्य आरोपी मुकेश और राहुल मोदी ने मिलीभगत कर निवेशकों को उच्च रिटर्न का आश्वासन दिया और हजारों करोड़ एकत्र किए। जांच में पाया कि सोसायटी के फंड को असुरक्षित ऋण, प्रोत्साहन और सोसायटी में सेवारत मुकेश के परिवार के सदस्यों को अनुग्रह भुगतान, पारिवारिक फर्म को एजेंसी कमीशन, मुकेश, उनके परिवार और सहयोगियों के घाटे वाले शेयर ट्रेडिंग, रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में प्रवेश कर डायवर्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें

शादी वाले घर मची चीख-पुकार, 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी दूल्हे की कार,भाई की मौत

मुख्य आरोपी जेल में

इस मामले में मुख्य आरोपी मुकेश मोदी पहले से ही जयपुर जेल में बंद है। हालांकि, उन्हें पिछले साल जोधपुर भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। गौरतलब है कि आदर्श क्रेडिट साल 1999 में बनाई गई, इस कंपनी ने 28 राज्यों में 806 ब्रांच खोली थी, जिसमें 309 ब्रांच राजस्थान में थी, जहां 21 लाख निवेशक ठगे गए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ ED बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच

ट्रेंडिंग वीडियो