जयपुर

स्वाति मालीवाल पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी कहीं ये बात, जानें

Swati Maliwal assault case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने बड़ा बयान दिया। साथ ही कहा कि पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है।

जयपुरMay 17, 2024 / 02:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

स्वाति मालीवाल केस पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा बोले

Swati Maliwal Assault Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामला इस वक्त देश में सुर्खियां में बना हुआ है। हर तरफ चर्चा है। विरोधी पार्टियां आप पर तंज कसने में पीछे नहीं हैं। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने कहा, जिस तरह से उनकी (अरविंद केजरीवाल) पार्टी की एक महिला नेता के साथ उनके आवास पर उनके पीए ने मारपीट की। यह ठीक नहीं है। यदि वे महिलाओं या अपनी पार्टी के सदस्यों की रक्षा नहीं कर सकते, तो वे वास्तव में क्या कर सकते हैं? प्रेमचन्द बैरवा ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल अब तक एक बयान या एक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं। इस मामले पर अरविंद केजरीवाल को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर

लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने कहा, पूरे देश की जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। जनभावना PM मोदी और भाजपा के साथ है। कांग्रेस पार्टी के पास देश के लोगों के उत्थान के लिए कोई विज़न नहीं है, उनके पास बस जनता को गुमराह करने, परिवारवाद, वंशवाद का विज़न है। जब-जब इनकी सरकार रही है ये भ्रष्टाचार ही करते हैं।
यह भी पढ़ें –

ओडवाड़ा अतिक्रमण मामला में अशोक गहलोत ने कहा, बल प्रयोग अनुचित, सचिन पायलट भी बोले

विपक्ष पर डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा कहते हैं, वे सवाल उठा सकते हैं और गुमराह कर सकते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी के पास देश और जनता के कल्याण के लिए कोई विजन, विचार नहीं है। उनका एक ही विजन है- लोगों को गुमराह करना और वंशवाद। उनकी सरकारें हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं। उनकी पार्टी कई राज्यों में कहीं नहीं है और उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं, अगर उन्होंने काम किया होता तो जनता उनके साथ होती।

दोषी पाए जाएंगे तो कार्रवाई तय – रेखा शर्मा

उधर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में निजी स्कूलों में फीस एक्ट-2016 की पालना नहीं, नाराज हाईकोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी

Hindi News / Jaipur / स्वाति मालीवाल पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बड़ा बयान, PM मोदी पर भी कहीं ये बात, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.