scriptRajasthan Crime: एमटेक बना वाहन चोर, महज 5 मिनट में चोरी कर ली जाती कार | Rajasthan Crime: MTech became a vehicle thief, car was stolen in just 5 minutes… used to change engine-chassis number and sell it in other states | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Crime: एमटेक बना वाहन चोर, महज 5 मिनट में चोरी कर ली जाती कार

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग शहर में रात के समय सुनसान स्थान पर खड़े वाहन को चिन्हित करते। फिर वाहन के टेक्नीकल डाटा को लैपटॉप से कनेक्ट कर नई चाबी तैयार कर लेते। महज 5 मिनट में कार चोरी कर ली जाती।

जयपुरSep 15, 2024 / 01:56 pm

Santosh Trivedi

jaipur theft gang
Rajasthan Crime News: जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने शनिवार को अन्तरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के गिरोह ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में वाहन चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात की है।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अकील अहमद (43) नूंह हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग राज्यों से चोरी की तीन एसयूवी कारें बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि, 27 मई की रात को वैशाली नगर इलाके से दो एसयूवी कार चोरी हुई थी। इससे पहले अप्रेल में जवाहर नगर इलाके से एसयूवी कार चोरी हुई थी।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार कर आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और हरियाणा से तीन एसयूवी कार बरामद कर ली। गिरोह का सरगना अकील अहमद ने एमटेक कर रखा है। आरोपी को पकडऩे में वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, चित्रकूट थाने के हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, तकनीकी शाखा के राजमहेन्द्र और कांस्टेबल आशिष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

पत्नी के अवैध संबंधों से तंग होकर पति ने उठाया खौफनाक कदम, 8 वर्ष पहले हुई थी शादी

इस तरह देता वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग शहर में रात के समय सुनसान स्थान पर खड़े वाहन को चिन्हित करते। फिर वाहन के टेक्नीकल डाटा को लैपटॉप से कनेक्ट कर नई चाबी तैयार कर लेते। महज 5 मिनट में कार चोरी कर ली जाती। आरोपी गैंग के अन्य लोगों के माध्यम से वाहन के इंजन व चेचिस नम्बर को घिसकर नए नम्बर डालकर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से फर्जी तरीके से नया रजिस्ट्रेशन करवाकर अन्य राज्यों में बेच देते हैं।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Crime: एमटेक बना वाहन चोर, महज 5 मिनट में चोरी कर ली जाती कार

ट्रेंडिंग वीडियो