bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान में समान नागरिकता संहिता बिल लाने पर विचार, मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- बस उचित समय का है इंतजार

Uniform Civil Code Bill Soon : राजस्थान के विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा प्रदेश में उचित समय पर समान नागरिकता संहिता बिल यानि (UCC) लाया जा सकता है।

जयपुरAug 01, 2024 / 07:41 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान के विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

Uniform Civil Code Bill Soon : राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को विधानसभा में यह कह कर सबको चौंका दिया कि राज्य सरकार प्रदेश में समान नागरिकता संहिता बिल यानि (UCC) लाने पर विचार कर रही है। विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा इस विषय पर विचार किया जा रहा है। सम्पूर्ण पहलुओं पर विचार करके भजनलाल सरकार उचित समय पर यह बिल लाएगा।

UCC लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य

भजनलाल सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में भी जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की तैयारियां कर रही है। हालांकि, सरकार ने बिल लाने और यूसीसी लागू करने की समय सीमा के बारे में नहीं बताया है। उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
यह भी पढ़ें –

Video : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट, 10 अगस्त तक बढ़ी डेट

यूसीसी पर पहले से चल रही है तैयारियां

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दो दिन पहले कहा था कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर जल्द से जल्द विचार किया जाना चाहिए और इसे लागू किया जाना चाहिए। फरवरी माह में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने विधानसभा के मौजूदा या अगले सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पेश करने की योजना के बारे में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में चर्चा की जाएगी और अगर समय अपर्याप्त है तो इसे अगले सत्र में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : श्रमिक कार्ड का आवेदन निरस्त होने पर मिलेगा एक और मौका, जानें सदन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री क्या बोले

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में समान नागरिकता संहिता बिल लाने पर विचार, मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- बस उचित समय का है इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.