राजस्थान आने का एक अवसर मिलेगा – दीया कुमारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम
दीया कुमारी ने प्रवासी राजस्थान दिवस और एक अलग विभाग बनाए जाने पर कहा, मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग और बहुत ही महत्वपूर्ण दिन की घोषणा की है। हमारे राजस्थान के कई बड़े और छोटे उद्योगपति राजस्थान से बाहर अपना कारोबार कर रहे हैं, तो यह उनके लिए फिर से राजस्थान आने का एक अवसर होगा।
पीएम मोदी की सोच को आगे बढ़ा रहे सीएम भजनलाल – प्रेमचंद बैरवा
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की सोच और विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। निश्चिततौर पर विभाग बनाया जाएगा, निवेश में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए इस विभाग की घोषणा की गई है।
निर्णय भी स्वागत योग्य – जवाहर सिंह बेढम
राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम कहते हैं, मैं 10 दिसंबर को राजस्थानी प्रवासी दिवस घोषित करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देता हूं। राजस्थान प्रवासियों के लिए एक विभाग बनाने का निर्णय भी स्वागत योग्य है।