bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan: अफसरों की फिजूल खर्ची पर CS सुधांशु पंत की दो टूक, इन सुख-सुविधाओं पर लगाई रोक; आदेश जारी

Rajasthan News: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अफसरों की फिजूल खर्ची पर सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी किए है।

जयपुरJun 09, 2024 / 08:57 am

Lokendra Sainger

Rajasthan News: राज्य सरकार सरकारी आयोजनों के नाम पर हो रही फिजूलखर्ची को लेकर गंभीर है। मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से हाल ही इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। इसमें एसीएस प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को दो टूक कहा है कि कार्यक्रमों, दौरों के समय आगुंतकों से गुलदस्ते लेने, मोमेन्टो देने की प्रथा तत्काल बंद हो। सेमिनार, वर्कशॉप सरकारी हॉल या अन्य राजकीय कन्वेंशन सेंटर में की जाएं।

सरकार में फिजूलखर्ची का ये आलम

-सरकारी कार्यक्रम, बैठकें सितारा होटलों में हो रही हैं
-आयोजन के नाम पर इवेंट कंपनियों और होटलों को लाखों का भुगतान
-इवेंट कंपनियां बाजार दर से दोगुना कीमत के बिल देती हैं।
-प्लास्टिक की पानी की बोतल, मंच सजाने के लिए ही इंवेंट कंपनियों को लाखों का भुगतान

यह भी पढ़ें

‘मोदी 3.0 सरकार’ का शपथ ग्रहण आज, राजस्थान के ये सांसद लेंगे मंत्री पद की शपथ!


यह भी पढ़ें

Good News: किसान संबल राशि 6000 रुपये से बढ़कर हुई इतनी, सम्मान निधि में होगा इजाफा

विश्राम गृह, गेस्ट हाउस में ठहरें

अधिकारी जिलों में दौरे पर जाते हैं तो उनके अधीनस्थ उन्हें ठहराने के लिए लग्जरी होटल में कमरा बुक कराते हैं। जबकि उस जिले में सरकारी विश्राम गृह और गेस्ट हाउस भी होते हैं। सितारा होटल बुक करने पर मोटे बिल का भुगतान विभाग करते हैं। पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी फिजूलखर्ची को बंद किया जाए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में KG से PG तक पढ़ाई फ्री! भजनलाल सरकार इस दिन से करने जा रही योजना लागू

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: अफसरों की फिजूल खर्ची पर CS सुधांशु पंत की दो टूक, इन सुख-सुविधाओं पर लगाई रोक; आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.