जयपुर

Rajasthan News : ऊष्ट्र संरक्षण योजना पर बड़ा अपडेट, अधिसूचना जारी, जानें क्या है

Camel Conservation Scheme : राजस्थान सरकार ने ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत डीबीटी को आधार और जन-आधार से जोड़ने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जयपुरNov 21, 2024 / 06:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Camel Conservation Scheme : ऊष्ट्र संरक्षण योजना पर बड़ा अपडेट। राजस्थान सरकार ने ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत डीबीटी को आधार और जन-आधार से जोड़ने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पशुपालन और गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग ने वर्तमान में ऊंटों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ऊष्ट्र संरक्षण योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें टोडियों के जन्म पर उनके पालन पोषण के लिए प्रोत्साहनस्वरूप ऊष्ट्र पालकों को दो किश्तों में 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना के जारी होने से अब योग्य ऊष्ट्र पालकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आधार और जन-आधार संख्या होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। जिससे उनके बैंक खातों में पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ राशि हस्तांतरित की जा सकेगी।

योजना में पारदर्शिता आएगी

डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इससे योजना में पारदर्शिता आएगी और ऊष्ट्र पालकों को उनकी सहायता राशि सरल और निर्बाध तरीके से सीधे प्राप्त हो सकेगी। साथ ही योजना के तहत आवेदन करते समय कई तरह के पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज अपलोड करने की भी बाध्यता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – Best Wedding Destination : राजस्थान में शाही शादी का लुत्फ उठाना है तो, आएं नीमराना किला पैलेस

जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जाएगी सूचना

डॉ. समित शर्मा ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों को सुविधाजनक रूप से लाभ मिल सके इसके लिए लाभार्थियों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से उन तक सूचना पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से लाभार्थियों को समय पर आर्थिक लाभ मिलने केे साथ साथ विभाग के काम में भी आसानी होगी तथा दक्षता आएगी।
यह भी पढ़ें – Rajasthan News : होटलों में बिना अनुमति शराब परोसने पर होगी कार्रवाई

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : ऊष्ट्र संरक्षण योजना पर बड़ा अपडेट, अधिसूचना जारी, जानें क्या है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.