जयपुर

Rajasthan Bypoll: 5 सीटों पर स्थिति बिल्कुल अलग… चुनाव कोई लड़ रहा, सियासत किसी और के नाम पर

राजस्थान उपचुनाव में सात विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों से ज्यादा चर्चा बड़े नेताओं की हो रही है। सियासी तीर भी इन बड़े नेताओं पर ही चल रहे हैं।

जयपुरNov 09, 2024 / 11:41 am

Lokendra Sainger

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव इस बार अलग वजह से भी याद किए जाएंगे। इस उपचुनाव में कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां प्रत्याशी से ज्यादा चर्चा वहां काम कर रहे नेताओं की हो रही है। सियासी तीर भी इन बड़े नेताओं पर ही चल रहे हैं और एक दल के नेता दूसरे दल के प्रत्याशी की जगह उनके रिश्तेदारों पर ज्यादा चुनावी हमला बोल रहे हैं। दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा उन सीटों में शामिल है, जहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की चर्चा से ज्यादा उनके दलों के दूसरे नेताओं की हो रही है।

सीटवार यह है स्थिति

दौसा: प्रत्याशी की कम किरोड़ी-पायलट की ज्यादा चर्चा

इस सीट पर भाजपा ने जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस से डीसी बैरवा को टिकट दिया है। पूरे चुनाव में इन दोनों की चर्चा कम और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना व कांग्रेस नेता सचिन पायलट की चर्चा ज्यादा हो रही है। जगमोहन किरोड़ी के भाई हैं और किरोड़ी ने ही चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। इसी तरह डीसी बैरवा को कांग्रेस ने टिकट तो दिया है, लेकिन यहां चर्चा में सचिन पायलट ज्यादा हैं।

खींवसर: पत्नी प्रत्याशी, पर चुनाव पति के इर्द-गिर्द

आरएलपी ने यहां कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन चर्चा उनके पति और सांसद हनुमान बेनीवाल की ज्यादा है। पूरा चुनाव हनुमान बेनीवाल ने ही संभाल रखा है। दूसरे दलों के नेता भी हनुमान बेनीवाल पर ही सियासी तीर छोड़ रहे हैं। बेनीवाल के लिए यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कनिका चुनाव जीतती हैं तो ही आरएलपी का विधानसभा में अस्तित्व बचेगा। बेनीवाल परिवार ही लम्बे समय से इस सीट से जीतते आ रहा है।
यह भी पढ़ें

‘वसुंधरा खुद का नाम पढ़कर पर्ची खा जातीं, फिर कौन क्या करता?’, जानें ऐसा क्यों बोले हनुमान बेनीवाल?

झुंझुनूं: बेटा मैदान में, चर्चा में पिता

यहां कांग्रेस ने सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला को उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव और प्रत्याशी की घोषणा होने से लेकर आज तक चुनाव की कमान बृजेन्द्र ओला के पास ही है और चर्चा भी उन्हीं की ज्यादा है। बयान भी उन्हीं के चर्चा में है। दूसरे दलों के नेता भी सियासी तीर बृजेन्द्र ओला पर ही ज्यादा छोड़ रहे हैं।

देवली-उनियारा: समर्थक लड़ रहा, केन्द्र बिन्दु सांसद

यहां से कांग्रेस ने नया चेहरा केसी मीना को चुनाव में उतारा है। कांग्रेस के बागी नरेश मीना भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इस पूरे चुनाव में टिकट वितरण से शुरू हुआ सियासी ड्रामा अभी भी जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा चर्चा में यहां पूर्व विधायक और वर्तमान कांग्रेस सांसद हरीश मीना की है। बागी प्रत्याशी हो या फिर भाजपा के नेता, सबके निशाने पर हरीश मीना ही हैं।

चौरासी: बीएपी प्रत्याशी से ज्यादा सांसद की चर्चा

यहां बीएपी ने अनिल कटारा को टिकट दिया है, लेकिन कांग्रेस-भाजपा के निशाने पर अनिल की जगह बीएपी के सांसद राजकुमार रोत हैं। भाजपा रोत पर ज्यादा कटाक्ष कर रही है। स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता रोत पर ही निशाना साध रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘अभी भी कांग्रेस के पास समय है’, नरेश मीना ने डोटासरा को भेजा ये संदेश

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: 5 सीटों पर स्थिति बिल्कुल अलग… चुनाव कोई लड़ रहा, सियासत किसी और के नाम पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.