जयपुर

‘फर्जी नेता का घमंड तोड़ा… चूहा बना दिया’, रिजल्ट के बाद राजस्थान BJP प्रभारी का पायलट और बेनीवाल पर बड़ा हमला

जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

जयपुरNov 23, 2024 / 09:49 pm

Suman Saurabh

राधा मोहन दास अग्रवाल भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए

जयपुर। उपचुनाव में जीत के बाद जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। दौसा उपचुनाव के परिणाम का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला और उन्हें ‘फर्जी’ नेता करार दिया। अग्रवाल ने कहा कि एक ‘फर्जी’ नेता जो ये बताता है कि वह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता है। 2023 में हमने 51 हजार वोटों से यह (दौसा) चुनाव हारा था और आज गर्व के साथ कह सकते हैं सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में हमने करीब-करीब उन्हें हरा दिया है।

खींवसर का जिक्र कर हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना

अग्रवाल यहीं नहीं रूके… उन्होंने इशारों-इशारों में हनुमान बेनीवाल पर भी हमला बोला। खींवसर उपचुनाव का जिक्र कर अग्रवाल ने कहा- दूसरी मठाधीशी यहां खींवसर में चलती थी। एक ‘चूहे’ को हमने पाल कर के शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का जिन्होंने वापस ‘उसे’ चूहा बना दिया। अग्रवाल ने कहा कि जितना मत कांग्रेस और आरएलपी को मिला है। भाजपा प्रत्याशी को उन दोनों से अधिक वोटें मिली।
अग्रवाल ने आगे बिना नाम लिए नरेश मीणा पर भी निशाना साधा, और कहा- एक ‘लंपट’ किस्म का निर्दलीय नेता कानून को हाथ में लेता है। भजनलाल सरकार की पहचान कानून और व्यवस्था की रचना के लिए हुई है। हम उन्हें बताएंगे कि कानून उनके साथ क्या व्यवहार करता है। इस दौरान मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान उपचुनाव 2024 के नतीजे आ चुकें हैं। बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) को 1-1 सीट मिली।

इन नेताओं ने दर्ज की जीत: खींवसर– रेवंत राम डांगा (भाजपा) रामगढ़- सुखवंत सिंह (भाजपा), देवली-उनियारा- राजेंद्र गुर्जर (भाजपा), सलूंबर- शांता अमृतलाल मीणा (भाजपा), झुंझुनूं- राजेंद्र भांबू (भाजपा) दौसा- दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस) और चौरासी- अनिल कुमार कटारा (बीएपी)
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में इस सीट पर हार-जीत का अंतर रहा सबसे अधिक, यहां हुई सबसे कम अंतर से हार

Hindi News / Jaipur / ‘फर्जी नेता का घमंड तोड़ा… चूहा बना दिया’, रिजल्ट के बाद राजस्थान BJP प्रभारी का पायलट और बेनीवाल पर बड़ा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.