bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान में उपचुनाव से पहले हो सकते हैं ये राजनीतिक बदलाव, नेताओं के बीच हलचलें बढ़ीं

Rajasthan News Today: राजस्थान में बीजेपी के अंदर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इसे राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन राज्य में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में पार्टी नेताओं पर दबाव भी बढ़ गया है।

जयपुरJun 11, 2024 / 06:47 pm

Suman Saurabh

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के अंदर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इसे राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन राज्य में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में पार्टी नेताओं पर दबाव भी बढ़ गया है। अगले 6 महीने के भीतर राज्य की 5 विधानसभाओं में उपचुनाव (Rajasthan by-Election) हैं। बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत के इरादे से मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। ये पांचों ऐसी सीटें हैं जहां गत विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था।

मंत्रिमंडल में विस्तार कर पांचों सीटों का साधने का हो सकता है प्रयास

प्रदेश में नई सरकार दिसंबर 2023 में बनी। लगभग 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) फिलहाल नहीं हो सका है। अटकलें थी कि लोकसभा चुनाव के बाद इसका विस्तार किया जाएगा। जो कि अब खत्म हो चुका है। ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार कर बीजेपी उन सीटों को भी साधने का प्रयास करेगी जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

बदला जा सकता है राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के गठन के बाद बीजेपी राजस्थान में प्रदेश स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बदलाव हो सकता है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को बदलकर बीजेपी राज्य में नए समीकरण साध सकती है। जानकारी के मुताबिक, सीपी जोशी राज्य की सोशल इंजीनियरिंग में फिट नहीं बैठ रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्राह्मण हैं। जोशी भी ब्राह्मण हैं। ऐसे में पार्टी जोशी के स्थान पर नए चेहरे को ला सकती है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राजस्थान के इन दो नेताओं की कहानी एक जैसी, पहले हारे; जब जीते तो सीधा मंत्री पद मिला

पूर्व सीएम वसुंधरा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर वसुंधरा राजे के चेहरे को आगे किया जाता तो लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए और बेहतर हो सकते थे। ऐसे में वसुंधरा राजे की वापसी हो सकती है। भजनलाल कैबिनेट के विस्तार में वसुंधरा राजे के करीबी विधायकों को तवज्जो मिल सकती है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में उपचुनाव से पहले हो सकते हैं ये राजनीतिक बदलाव, नेताओं के बीच हलचलें बढ़ीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.