जयपुर

राजस्थान के इस शहर के आयुर्वेद अस्पताल में फ्री ले सकेंगे स्टीम बाथ, 10 बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर

राजस्थान के इस शहर के आयुर्वेद अस्पताल में फ्री ले सकेंगे स्टीम बाथ। 10 बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर। जानें पूरा मामला।

जयपुरMay 10, 2024 / 06:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान के इस शहर के आयुर्वेद अस्पताल में फ्री ले सकेंगे स्टीम बाथ।

Rajasthan News : बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित आयुर्वेद विभाग के योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान केंद्र में स्टीम मशीन लगाई गई है। इस मशीन के लगने से अब मरीजों को 10 से अधिक बीमारियों का उपचार मिल सकेगा। गुरुवार को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस मशीन का उद्घाटन भी किया गया। उपनिदेशक डॉ. पीयूष जोशी ने बताया कि स्टीम मशीन उपलब्ध होने से अब इस केन्द्र पर स्टीम बाथ की सुविधा निशुल्क मिल सकेगी। इसके जरिए तकरीबन 10 बीमारियों का उपचार संभव है, जो पूर्णतया निशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि एक औद्योगिक इकाई की ओर से सीएसआर के तहत स्टीम मशीन उपलब्ध करवाई है। उद्घाटन के मौके पर नरेश कुमार बहेडिय़ा, मनोज शाह, सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. राकेश पंड्या, चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ. तेजस्वी जैन, कंपाउंडर अनुज शर्मा उपस्थित रहे।
1- ब्लड सर्कुलेशन में सुधार
2- त्वचा की सफाई व डिटोक्सिनेशन
3- मसल्स पेन
4- जोड़ों में दर्द
5- रीढ़ की हड्डी का दर्द
6- सूजन और अकड़न का उपचार
7- ब्रोंकाइटिस
8- मानसिक तनाव
9- कैलोरी बर्न होने से वजन घटाने में सहायक।
यह भी पढ़ें –

ओला-उबेर कैब चालकों की अब खैर नहीं, उदयपुर कलक्टर की चेतावनी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस शहर के आयुर्वेद अस्पताल में फ्री ले सकेंगे स्टीम बाथ, 10 बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.