bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Election : चुनाव तारीखों एलान, इधर बेरोज़गारों युवाओं से जुड़ी ये खबर आई सामने

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के बेरोज़गारों की कई मांगें सरकार के फैसले का इंतज़ार कर रही थी। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रमों के एलान से पहले पूरी होने की उम्मीद रही।
 

जयपुरOct 09, 2023 / 12:59 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

राजस्थान के बेरोज़गार युवा सरकार से नई घोषणा के इंतज़ार में ही बैठे रह गए। उनकी मांगों पर कोई घोषणा नहीं हो सकी। ख़ास बात ये रही कि युवाओं को अंतिम समय तक उम्मीद रही कि सरकार उनके पक्ष की कुछ मांगों को मान लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने मांगों को मनवाने के लिए सरकार से आखिर बार अपील की। सोशल मीडिया के ज़रिए डाले एक पोस्ट में यादव ने लिखा, ‘आचार संहिता लगने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं। अब तो सुनो राज्य सरकार युवा बेरोजगारों की पुकार।

 

ये मांगें रह गईं अनसुनी

– रीट पात्रता परीक्षा तिथि घोषणा और विज्ञप्ति जारी करना
– सामान्य शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड,थर्ड ग्रेड की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, इन भर्तियों की विज्ञप्तियां तत्काल जारी करना
– आईटीआई कालेजों की कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की 2500 पदों पर वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, विभाग ने भर्ती अभ्यर्थना बोर्ड को मेल कर दी है, इस भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करना
– संस्कृत शिक्षा विभाग की कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की नियम संशोधन की अधिसूचना जारी हो चुकी है इस भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करना
– 2200 से ज़्यादा पदों पर अध्यापक भर्ती और एसटी सेकंड ग्रेड, पीटीआई, लाइब्रेरियन भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करना ‘
– बिजली विभाग, रोडवेज विभाग की नई भर्तियों की फाइल वित्त विभाग में गई हुई है, इन भर्तियों की जल्द वित्तीय स्वीकृति लेकर तत्काल नई भर्तियों की विज्ञप्तियां कारी करना
– स्टेनोग्राफर,एलडीसी भर्ती की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है और ARD से अभ्यर्थना बोर्ड को तत्काल भिजवाकर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करना
– प्रोग्रामर भर्ती की अभ्यर्थना आरपीएससी पहुंच चुकी है, इसकी जल्द विज्ञप्ति जारी करना
– 322 पदों पर कनिष्ठ अभियंता भर्ती की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड कई महीनों से पड़ी हुई है, उन 322 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करना और उसमें लिखना कि बाद में पद बढ़ाकर संशोधित विज्ञप्ति जारी की जा सकती है
– सहायक पर्यटन अधिकारी की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड हो चुकी है जल्द भर्ती की विज्ञप्ति जारी करना
– 737 पदों पर संयुक्त AEN भर्ती की अभ्यर्थना आरपीएससी गई हुई है इसकी विज्ञप्ति जारी करना
– एसआई, विशेष शिक्षक सेकंड ग्रेड सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्तियों की विज्ञप्तियां जारी करना
– बजट घोषणा की सभी नई भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके नई भर्तियों की तत्काल घोषणा करना

 

”कुछ अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता में प्रकियाधीन भर्तियों के परिणाम जारी हो सकते हैं। लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग से परमिशन लेनी पड़ेगी। कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न भर्तियों के परिणाम के लिए हम कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों से मिलेंगे। विधानसभा चुनावो में युवा बेरोजगारों की बड़ी भूमिका होगी और जीत की चाबी युवा बेरोजगारों के पास होगी ” — उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election : चुनाव तारीखों एलान, इधर बेरोज़गारों युवाओं से जुड़ी ये खबर आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.