scriptRajasthan Election 2023: कांग्रेस की बागियों को वॉर्निंग, 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करें, नहीं तो… | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की बागियों को वॉर्निंग, 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करें, नहीं तो…

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवारों को सख्त चेतावनी दी है। राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है

जयपुरNov 14, 2023 / 02:47 pm

Rakesh Mishra

sukhjinder_singh_randhawa.jpg
Rajasthan election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवारों को सख्त चेतावनी दी है। राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बागी उम्मीदवार अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस को डर सता है कि अगर बागी नेताओं को समय रहते मनाया नहीं गया तो उससे पार्टी को करीब दो दर्जन सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में होम वोटिंग शुरू, दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स घर से ही कर सकेंगे मतदान



सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से बगावत करने वाले करीब 22 उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। दरअसल टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए थे, जिसके बाद राजस्थान की कई विधानसभा क्षेत्रों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी उम्मीदवार बन नामांकन दाखिल कर दिया था। हालांकि कुछ उम्मीदवारों को मना कर नामांकन वापस उठवा लिया गया था, लेकिन अभी भी कई बागी नेता ऐसे हैं जो मैदान में डटे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बागी उम्मीदवारों को चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें

rajasthan election

राजस्थान भाजपा का बड़ा एक्शन, चुनाव लड़ रहे दो बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

पिछले चुनाव की बात करें तो उस वक्त 10 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। हालांकि बाद में अधिकतर को अशोक गहलोत ने अपने पाले में ले लिया था। इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस से बागी होने वाले करीब 35 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
https://youtu.be/uWOVQni70Fc

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की बागियों को वॉर्निंग, 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करें, नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो