scriptराजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम: जानें किस विधानसभा सीट पर हुई सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार | Rajasthan Assembly by-election results: Know which assembly seat had the biggest victory and the smallest defeat | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम: जानें किस विधानसभा सीट पर हुई सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

झुंझनूं सीट से भाजपा प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत हुई है।

जयपुरNov 23, 2024 / 07:03 pm

rajesh dixit

जयपुर।

जयपुर। राजस्थान के सातों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। इसमें सबसे बड़ी जीत व सबसे छोटी हार की बात की जाए तो झुंझनूं सीट से भाजपा प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत हुई है। वहीं सबसे कम मतों से हार सलूम्बर सीट पर हुई है। यहां भाजपा प्रत्याशी मात्र 1285 मतों से जीते हैं।
झुंझूनंू सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू की सबसे बड़ी जीत रही है। वे 42848 मतों से जीते हैं। वहीं सलूम्बर सीट से भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा मात्र 1285 मतों से जीती हैं।
विधानसभा विजेता वोटउपविजेता वोटतीसरा स्थान वोटजीत का अंतर
रामगढ़ सुखवीर सिंह (भाजपा)108811 आर्यन जुबैर (कांग्रेस)9517513636
देवली-उनियारा राजेन्द्र गुर्जर (भाजपा)100259नरेश मीणा (निर्दलीय)59345केसी मीणा (कांग्रेस)3122840914
खींवसर रेवंत राम डागा (भाजपा)108628कनिका बेनीवाल (रालोपा)94727डॉ. रतन चौधरी545413901
सलूम्बर शांता मीणा (भाजपा)84428जितेश कुमार कटारा (बीएपी)83143रश्मि मीणा (कांग्रेस)267601285
चौरासी अनिल कुमार कटारा (बीएपी)89161कारीलाल (भाजपा)64791महेश रोत (कांग्रेस)1591524370
दौसादीनदयाल (कांग्रेस)75334जगमोहन (भाजपा)730342300
झुंझुनूंराजेन्द्र भांभू (भाजपा)90425अमित ओला (कांग्रेस)47577राजेन्द्र गुढा (निर्दलीय)3875142848
यह भी पढ़े: खींवसर विधानसभा सीट: हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका का जानें 20 राउंड में से किस राउंड में रही आगे

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम: जानें किस विधानसभा सीट पर हुई सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

ट्रेंडिंग वीडियो