प्रश्नकाल ( rajasthan vidhansabha Question Hour ) के दौरान विधायक सूर्यकांता व्यास ( MLA Suryakanta Vyas ) ने कर्मचारियों को 16 सीसीए के तहत प्रस्तावित चार्जशीट के प्रकरण को लेकर सवाल उठाया। इस पर मंत्री ने कहा कि अब तक 16 सीसीए के 1030 प्रकरण विभिन्न स्तर पर लंबित हैं। सूर्यकांता व्यास प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुई तो कहा कि वे पूछ कुछ और रही हैं और मंत्री कुछ और जवाब दे रहे हैं। व्यास के सवालों पर पूरा विपक्ष एक हो गया और मंत्री को घेर लिया। झल्लाए मंत्री ने यहां तक कह दिया कि मैने पूरी प्रक्रिया को लेकर जवाब दे दिया है। मैं डीओपी मंत्री रहा हूं, जो सदस्य सवाल उठा रही हैं। वे कभी मंत्री नहीं रहीं। उनको अनुभव नहीं है। 16 सीसीए की कार्यवाही में कहीं कोई नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ।
विधायक के मंत्री नहीं रहने की टिप्पणी करते ही विपक्ष ने मंत्री को घेर लिया। मामला बिगडता देख अध्यक्ष ने टिप्पणी सदन की कार्यवाही से हटा दिया। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) ने कहा कि मंत्री तो इतना बता दें कि 16 सीसीए के नोटिस का सबसे पुराना मामला कितने साल पहले का है। कर्मचारी सेवानिव्रत हो जाते हैं, लेकिन उनके 16 सीसीए के प्रकरण खत्म नहीं होते। इस पर बी डी कल्ला ने कहा कि अभी यह जानकारी मेरे पास नहीं है।