scriptलोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के 17 जिलों में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव, जानिए कहां और कब होंगे | Rajasthan After Lok Sabha Elections Urban Body Elections in 17 Districts Know where and when it will happen | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के 17 जिलों में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव, जानिए कहां और कब होंगे

Elections News : राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है। पर इन चुनाव के बाद एक और बड़े चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। राजस्थान के 17 जिलों में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव, जानिए कहां-कहां होगा।

जयपुरMay 05, 2024 / 02:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan After Lok Sabha Elections Urban Body Elections in 17 Districts Know where and when it will happen

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद एक और बड़े चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

Elections News : लोकसभा की चुनावी सरगर्मियों के तुरंत बाद प्रदेश में नवगठित नगरपालिकाओं (छोटे शहर) के लिए चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 17 जिलों में नवगठित 40 नगरपालिका शामिल की जा रही हैं। राज्य सरकार चाह रही है कि नवम्बर में मौजूदा कई नगर निगम, परिषद व पालिकाओं के चुनाव होने हैं और इसी दौरान नवगठित निकायों में भी बोर्ड का गठन हो जाए। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने होमवर्क शुरू कर दिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चुनाव कराने की बजाए सरपंचों को ही नगरपालिकाओं में सभापति का चार्ज दे दिया था। इनमें ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं। भाजपा सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराना चाह रही है। अभी राज्य में 213 नगरीय निकायों में ही बोर्ड गठित है और यहां 7950 वार्ड सदस्य चुनकर आए हैं।

नगरपालिकाओं की संख्या तो बढ़ाई पर बोर्ड का गठन नहीं किया

पूर्ववर्ती सरकार ने नगरपालिकाओं की संख्या तो बढ़ा दी, लेकिन बोर्ड का गठन नहीं किया। बोर्ड बनने के बाद नगरपालिका के पास कर्मचारियों व संसाधन का अलग सिस्टम होगा। इसमें सफाई, लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज मुख्य रूप से हैं। नई स्कीम तत्काल लाई जा सकेगी।

नवगठित नगरपालिका के नाम जानें

वल्लभनगर, सिकराय, वाटिका, कठूमर, लवाण, पौंख, दई, सिंघाना, बाप, खिरनी, भांडारेज, मावली, आहोर, फागी, सीसवाली, सुकेत, सावर, मुंडावर, रामगढ़ पचवारा, खैरवाड़ा, दूनी, बसवा, मालाखेडा, रैणी, मण्डरायल, रायपुर, केलवाड़ा, हिण्डोली, आकोला, गोलूवाला, रामदेवरा, शेरगढ़, मुबारिकपुरा, नौगांव, भीम, वजीरपुर, घाटोल, दलोट, सीमलवाड़ा, आसपुर, सराडा।

Hindi News/ Jaipur / लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के 17 जिलों में होंगे नगरीय निकायों के चुनाव, जानिए कहां और कब होंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो