राजस्थान बोर्ड की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई को घोषित किया गया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आट्र्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया।
– कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार – प्राप्तांकों का 45 प्रतिशत
– कक्षा नौ के लिए प्रदत्त अंकों का अंकभार – 25 प्रतिशत
-कक्षा 10 का अंक भार – 10 प्रतिशत
-सत्रांक पूर्व के वर्षों के अनुसार – 20 प्रतिशत