उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
इस चैम्पियनशिप में उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की हैन्डबाल टीमें भाग ले रही है। चैम्पियनशिप में 8 पुरूष और 5 महिला वर्ग की टीमों के 112 पुरूष व 65 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
ऑल इंडिया रेलवे हेन्डबाल (पुरूष व महिला) चैम्पियनशिप का शुभारम्भ के. पी. सिंह स्टेडियम में शाम 04.00 बजे वेद प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, उत्तर पश्चिम रेलवे करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों कीबढोतरी
रेलवे की ओर से अतिरिक्त यातायात को देखते हुए जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी व जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेल में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। गाडी संख्या 14646/14645 जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 25 से 30 मार्च तथा जैसलमेर से 27 मार्च से 01 अप्रेल तक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। वहीं गाड़ी संख्या 14662—14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेल में जम्मूतवी से 26 से 31 मार्च तक एवं बाडमेर से 29 मार्च से 03 अप्रेल तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।