जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए

Indian Railways : खुशखबर। रेलवे की नई सुविधा। राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं। जानें इनके नाम।

जयपुरJul 13, 2024 / 04:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways : खुशखबर। रेलवे की नई सुविधा। रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एक पहल की है। रेलवे कुछ अहम ट्रेनों में सामान्य कोचों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। राजस्थान की आम जनता को सफर करने में राहत प्रदान करने और राज्य में आवागमन को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों के कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना बनाई है।

ये है ट्रेनों के नाम

रेल मंत्रालय के अनुसार राज्य से चलने वाली जिन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है उनमें 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस, 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस, शामिल हैं।
यह भी पढ़ें –

HSRP Update : परिवहन विभाग की चेतावनी, 31 जुलाई के बाद वाहनों पर पुरानी नबर प्लेट दिखी तो 10 हजार तक का चालान

यह भी पढ़ें –

Indian Railways : मानसून में जलभराव को लेकर रेलवे की तैयारियां, स्टेशनों पर वैगन में मिट्टी-पत्थर भरकर रखे

Hindi News / Jaipur / रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान से चलने वाली 16 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.