bell-icon-header
जयपुर

Phulera News : रेलवे लाइन पर पटाखे फोड़ वीडियो बनाना महंगा पड़ा, जुर्माने के तौर पर वसूले 73 हजार रुपए

Fine For Making Illegal Videos : फुलेरा/जयपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कोर्ट कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें 63 लोगों पर 73 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

जयपुरDec 14, 2023 / 08:05 pm

जमील खान

Fine For Making Illegal Videos

Fine For Making Illegal Videos : फुलेरा/जयपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कोर्ट कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें 63 लोगों पर 73 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। फुलेरा रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, राजेश सिंह और स्टाफ की ओर से अनाधिकृत रूप से रेल गाडिय़ों में खान-पान की सामग्री बेचने, चैन पुलिंग करने, लाइन क्रॉस करने, पथराव करने, बिना टिकट यात्रा करने वाले, नौ पार्किंग सहित करीब 63 लोगों को फुलेरा स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैम्प में रेलवे मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा जयपुर के सामने पेश किया गया, जिन पर 73 हजार रुपए का जुर्माना किया। इधर, अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पर पटाखे फोड़कर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में पृथ्वीराज, पवन, जयलाल पर दस-दस हजार रु पए का जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़ें

शपथग्रहण समारोह : कल मंत्रियों को नहीं दिलाई जाएगी शपथ ! एमपी और छत्तीसगढ़ फॉर्मूला राजस्थान में भी हो सकता है लागू

टोहाना स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा का टोहाना स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 16 दिसम्बर से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह टोहाना स्टेशन पर 16.05 बजे आगमन एवं 16.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो 16 दिसम्बर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह टोहाना स्टेशन पर 10.11 बजे आगमन एवं 10.13 बजे प्रस्थान करेगी।

Hindi News / Jaipur / Phulera News : रेलवे लाइन पर पटाखे फोड़ वीडियो बनाना महंगा पड़ा, जुर्माने के तौर पर वसूले 73 हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.